कोरोना का जब तक नया स्वरूप नहीं आता, तब तक चिंता करने की कोई जरूरत नहीं- सत्येंद्र जैन

कोरोना का जब तक नया स्वरूप नहीं आता, तब तक चिंता करने की कोई जरूरत नहीं- सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली। कोविड-19 की स्थिति पर दिल्ली सरकार निगाह रख रही है और जब तक वायरस के नए स्वरूप का पता नहीं चल जाता तब तक मामले में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है । दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को यह बात कही। मंत्री ने यहां संवाददाताओं से बातचीत …

नई दिल्ली। कोविड-19 की स्थिति पर दिल्ली सरकार निगाह रख रही है और जब तक वायरस के नए स्वरूप का पता नहीं चल जाता तब तक मामले में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है । दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को यह बात कही।

मंत्री ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुये दिल्ली में दैनिक मामलों में स्थिर वृद्धि और पिछले कुछ दिनों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक होने की आशंकाओं को दूर करने की भी मांग की। जैन ने कहा कि दिल्ली में रोज 100 से 200 की संख्या में दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। हम अस्पताल में भर्ती होने वालों पर नजर रखे हुए हैं, और इसमें कमी आ रही है । अभी संक्रमण दर पर अधिक ध्यान नहीं देना चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में रविवार को कोविड के 141 नये मामले सामने आए और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई । राज्य में संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत पर पहुंच गई है । मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब गुजरात में कोरोना वायरस के नये स्वरूप शी का पहला मामला सामने आया है । विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संबंध में चेतावनी देते हुये कहा था कि यह किसी भी स्वरूप से अधिक संक्रामक है ।

 

 

ये भी पढ़ें-

तेल की कीमतों में वृद्धि के मद्देनजर ईंधन का इस्तेमाल कम करें: जगदीप धनखड़

ताजा समाचार

नितिन गडकरी ने MP को दी फोरलेन की सौगात, बोले- मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा होगा
Kanpur: परिवहन में पदोन्नति अब दूर की कौड़ी, 57 डिपो प्रभारी संविदा पर भर्ती, 12 अप्रैल तक कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग
लखीमपुर खीरी: जीजा ने कमरे में सो रहीं दो सालियों से की छेड़छाड़, विरोध पर पीटा
दिल्ली: लाल किला और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की फर्जी धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच
शाहजहांपुर: कॉरिडोर परियोजना से बढ़ेगी शहर की सुंदरता, जल्द हटेंगे अवैध कब्जे
VIDEO : 'हम चीनी हैं, पीछे नहीं हटेंगे', अमेरिका के टैरिफ पर चीन ने झुकने से किया इनकार