Premier League : मैनचेस्टर सिटी ने लिवरपूल से ड्रा खेलकर बढ़त बरकरार रखी

Premier League : मैनचेस्टर सिटी ने लिवरपूल से ड्रा खेलकर बढ़त बरकरार रखी

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी ने लिवरपूल के खिलाफ बेहद रोमांचक मैच को 2-2 से ड्रा खेलकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता जीतने की अपनी मजबूत संभावनाएं बरकरार रखी। लिवरपूल ने दो बार पिछड़ने के बाद वापसी की। सिटी को केविन दे ब्रूयन ने पांचवें मिनट में ही बढ़त दिला दी थी लेकिन डिएगो जोटा ने …

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी ने लिवरपूल के खिलाफ बेहद रोमांचक मैच को 2-2 से ड्रा खेलकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता जीतने की अपनी मजबूत संभावनाएं बरकरार रखी। लिवरपूल ने दो बार पिछड़ने के बाद वापसी की। सिटी को केविन दे ब्रूयन ने पांचवें मिनट में ही बढ़त दिला दी थी लेकिन डिएगो जोटा ने 13वें मिनट में लिवरपूल को बराबरी दिला दी।

गैब्रियल जीसस ने 37वें मिनट में सिटी को फिर से बढ़त दिलाई। लेकिन, लिवरपूल सैडियो माने के 46वें मिनट में किये गये गोल से बराबरी करने में सफल रहा। लिवरपूल के पास इस मैच में जीत से शीर्ष पर पहुंचने का मौका था लेकिन वह दूसरे स्थान पर बना हुआ है। लिवरपूल के 31 मैचों में 73 जबकि सिटी के इतने ही मैचों में 74 अंक हैं।

Serie A : एसी मिलान और नैपोली के खराब प्रदर्शन से इंटर मिलान की खिताब की संभावनाएं बढ़ी
मिलान। इंटर मिलान ने रविवार को कोई मैच नहीं खेला, लेकिन एसी मिलान और नैपोली के खराब प्रदर्शन के कारण उसने इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में अपने खिताब का बचाव करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। सेरी ए में अभी शीर्ष पर काबिज एसी मिलान ने फिर से आखिरी क्षणों की चूक का नुकसान उठाया और उसे टोरिनो से गोलरहित ड्रा खेलना पड़ा। दूसरी तरफ नैपोली को अपने घरेलू मैदान पर फ्लोरेनटिना से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। एसी मिलान का यह लगातार दूसरा गोलरहित ड्रा है। उसकी टीम पिछले सात मैचों में केवल चार गोल कर पायी है। एसी मिलान अब भी इटालियन लीग में शीर्ष पर है लेकिन वह इंटर मिलान से केवल दो अंक आगे है। इंटर मिलान ने शनिवार को हेलास वेरोना को 2-0 से हराया था। उसने एसी मिलान से एक मैच कम खेला है। नैपोली भी एसी मिलान से दो अंक पीछे है।

ये भी पढ़ें : Masters Tournament 2022 : स्कॉटी शेफलर ने जीता मास्टर्स का खिताब, दुनिया के नंबर-1 गोल्फर बने