बिजनौर : पुलिस ने अवैध शराब के साथ 7 आरोपी दबोचे, 6 फरार

बिजनौर : पुलिस ने अवैध शराब के साथ 7 आरोपी दबोचे, 6 फरार

नहटौर/बिजनौर/ अमृत विचार । जिले में पुलिस स्वाट व सर्विलांस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर अवैध रूप से बन रही भारी मात्रा में नकली शराब के साथ 7 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार किया है। जबकि 6 आरोपी फरार है। पकड़े गए शराब तस्कर काफी दिनों से नकली शराब को …

नहटौर/बिजनौर/ अमृत विचार । जिले में पुलिस स्वाट व सर्विलांस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर अवैध रूप से बन रही भारी मात्रा में नकली शराब के साथ 7 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार किया है। जबकि 6 आरोपी फरार है। पकड़े गए शराब तस्कर काफी दिनों से नकली शराब को बनाकर असली के रूप में पूरे जमपद में सप्लाई करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।

जिले की नहटौर थाना पुलिस व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव बिलासपुर के एक घर में छापा मारकर वहां से साथ शराब तस्करों को भारी मात्रा में नकली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी वीर सिंह बिलासपुर, धीर सिंह बिलासपुर, खेमेंद्र उर्फ बिल्लू जलालपुर थाना हिमपुर दीपा, राहुल शर्मां मोहल्ला मकबरा थाना नजीबाबाद, करन मोहल्ला मकबरा नजीबाबाद, व ओमप्रकाश नजीबाबाद ने पूछताछ में बताया कि वह सभी पिछले छह महीनों से अवैध शराब का कारोबार कर रहे है। टीम ने मौके से 250 लीटर अल्कोहल, 58 बोतल अपमिश्रित शराब, 105 पव्वे फाइटर मार्का देसी शराब, फाइटर ब्रांड के 2470 रैपर, 15 कार्टून पैकिंग करने वाले, 10 हजार क्यू आर कोड, एक पैकिंग मशीन व एक कार डस्टर सहित शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह ने बताया कि बताया की पिछले छह महीनों से ग्राम बिलासपुर में ये लोग फाइटर कम्पनी का लेबल और बार कोड लगा कर नकली शराब को असली का रूप देकर जिले भर मे सप्लाई कर रहे थे। जिस से सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा था। उन्होंने बताया कि 6 फरार हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित की गई है। उन्हें भी जल्द गिरफतार कर लिया जाएगा।

गिरफ्तार करने वाली टीम में यह रहे शामिल
प्रभारी निरीक्षक नहटौर सतेंद्र सिंह, उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार शर्मा, संजीव कुमार, गौरव कुमार, कांस्टेबल अमेन्द्र, कमलदीप, सन्नी चौधरी, सुधीर गिरी, मोनू, प्रभारी सर्विलांस जर्रार हुसैन, सर्विलांस टीम से कांस्टेबल रईस अहमद, अरुण कुमार, खालिद, बेताव जावला आदि शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण, विक्रय व निष्कर्षण में लिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : बिजनौर:  मूक बधिर युवती से सामूहिक दुष्कर्म

 

ताजा समाचार

कोच के कहने पर संन्यास से वापस लौटे सुनील छेत्री, भारत का लक्ष्य बिना गोल गंवाए मालदीव और बांग्लादेश को हराना
बदायूं; पति से विवाद के बाद महिला ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
Kannauj में पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवाया, पोस्टमार्टम को भेजा अधजला शव: ससुरालीजनों का आरोप- हत्या कर शव फंदे पर लटकाया
108 दिन से जारी है विद्युत कर्मचारियों का आंदोलन, निजीकरण के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
Rampur : रजा लाइब्रेरी-खासबाग पैलेस और कोठी शाहाबाद को देखकर प्रभावित हुए बेल्जियम के राजदूत
Etawah में नहर से निकाला गया लापता युवक का शव: दोस्तों संग होली खेलने गया था, परिजन बोले- चोट के निशान देखे, हत्या की