बाराबंकी: टाइमर बम बरामदगी के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी: टाइमर बम बरामदगी के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी। लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पीछे शुक्रवार को मिले टाइमर बम बरामदगी के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है यह प्राथमिकी चौकी प्रभारी सफेदाबाद की ओर से दर्ज कराई गई है। इस मामले में पुलिस को अभी भी टाइमर बम के प्रयोगशाला रिपोर्ट की …

बाराबंकी। लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पीछे शुक्रवार को मिले टाइमर बम बरामदगी के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है यह प्राथमिकी चौकी प्रभारी सफेदाबाद की ओर से दर्ज कराई गई है। इस मामले में पुलिस को अभी भी टाइमर बम के प्रयोगशाला रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

पुलिस की जांच में पता चला है कि यह बम पिछले 3 दिनों से उसी स्थान पर पड़े हुए थे जहां से शुक्रवार को पुलिस ने इसे बरामद किया। इस बम की बरामदगी के बाद से ही जिले में सनसनी फैली हुई है। बम शक्तिशाली था या नहीं यह तो अभी भी साबित नहीं हो पाया है लेकिन इसको लेकर अफवाहों का बाजार थमा नहीं है।

सूत्रों का कहना है कि इस मामले की नगर कोतवाली पुलिस के साथ-साथ एटीएस भी जांच करेगी। इस सिलसिले में एटीएस के अधिकारी शुक्रवार को ही यहां आए थे। नगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी तक जांच यथावत है। प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। कई तथ्य सामने आए हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-चोरों ने खुद को बताया अधिकारी और ले उड़े 60 फुट लंबा और 500 टन का पुल