UP MLC Election 2022 : महापौर विनोद अग्रवाल सहित इन जनप्रतिनिधियों ने डाला वोट

UP MLC Election 2022 : महापौर विनोद अग्रवाल सहित इन जनप्रतिनिधियों ने डाला वोट

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद-बिजनौर एमएलसी सीट के लिए शनिवार की सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया। जिसके अंतर्गत मुरादाबाद के अलावा अमरोहा, संभल और बिजनौर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है। वहीं मुरादाबाद में 9 मतदान केंद्र पर एमएलसी चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है। मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद-बिजनौर एमएलसी सीट के लिए शनिवार की सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया। जिसके अंतर्गत मुरादाबाद के अलावा अमरोहा, संभल और बिजनौर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है। वहीं मुरादाबाद में 9 मतदान केंद्र पर एमएलसी चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है।

भाजपा बूथ पर मौजूद भाजपाई।

मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर समाजवादी पार्टी से अजय कुमार मलिक और भाजपा से पूर्व सांसद सतपाल सिंह सैनी मैदान में हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष शेफाली सिंह ने डाला वोट।

मुरादाबाद में सुबह के समय एमएलसी गोपाल अंजान, महापौर विनोद अग्रवाल, नगर विधायक रितेश गुप्ता, देहात विधायक हाजी नासिर कुरैशी ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं देहात क्षेत्र में बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने भी अपना वोट डाला। इसके अलावा पार्षद, जिला पंचायत सदस्य और प्रधान भी वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं।

देहात विधायक नासिर कुरैशी

आपको बता दें कि मुरादाबाद-बिजनौर क्षेत्र के लिए चार जिलों में 35 मतदान केंद्रों पर 8083 मतदाता शनिवार को अपने मत इस्तेमाल करेंगे। जिसमें सबसे ज्यादा 2978 मतदाता बिजनौर में है। जबकि मुरादाबाद में 1896 लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे।

एमएलसी चुनाव के दौरान मुरादाबाद ब्लॉक पर तैनात पुलिस बल।

ये भी पढ़ें : UP MLC Election 2022 LIVE: विधान परिषद का मतदान जारी, बीजेपी-सपा के बीच सीधा मुकाबला