Himachal Pradesh: AAP की राजनीति में बड़ा दल-बदल, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल

Himachal Pradesh: AAP की राजनीति में बड़ा दल-बदल, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के हिमाचल प्रदेश में रोड शो के दो दिन बाद पार्टी के बड़े नेताओं ने केजरीवाल का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। राजनीतिक गलियारों में इसे एक तरह से चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में सफाया बताया जा …

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के हिमाचल प्रदेश में रोड शो के दो दिन बाद पार्टी के बड़े नेताओं ने केजरीवाल का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। राजनीतिक गलियारों में इसे एक तरह से चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में सफाया बताया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर और ऊना के अध्यक्ष इकबाल सिंह को अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली स्थित आवास उनकी उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में देर रात शामिल कराया और केजरीवाल माॉडल फेल कर दिखाया।

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में रामनवमी को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए

ताजा समाचार

Kanpur: जेड स्क्वायर मॉल की सीवर लाइन सील: बकाया न जमा करने पर जलकल ने की कार्रवाई
मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा- लोकतंत्र के तीनों स्तंभ साथ काम करते हैं तो सुशासन स्थापित करने में मदद मिलती है
Bareilly: सलमान खान की राम एडीशन घड़ी पर बढ़ा विवाद, मौलाना ने बताया नाजायज और हराम  
जापानी मीम्स ने मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर छाया Ghibli का खुमार 
राणा सांगा पर राज्यसभा में संग्राम: खरगे ने सुमन को लेकर खेला दलित कार्ड तो भड़के रिजिजू, कहा- यह जाति या धर्म का मुद्दा नहीं
Kanpur: दमकल जवानों ने फायर फाइटिंग दिखाया जौहर, युवा आईपीएस ने घुड़सवारी में मनवाया लोहा, तालियों से गूंजा मैदान