IPL 2022, PBKS vs GT: रोमांचक मुकाबले में पंजाब को हराकर गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक

IPL 2022, PBKS vs GT: रोमांचक मुकाबले में पंजाब को हराकर गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक

मुंबई। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (96) शतक बनाने से चूक गए लेकिन राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर जबरदस्त छक्के जड़ते हुए गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को छह विकेट से सांसों को रोक देने वाली बेहद रोमांचक जीत दिला दी। गुजरात की यह जीत की हैट्रिक रही …

मुंबई। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (96) शतक बनाने से चूक गए लेकिन राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर जबरदस्त छक्के जड़ते हुए गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को छह विकेट से सांसों को रोक देने वाली बेहद रोमांचक जीत दिला दी।

गुजरात की यह जीत की हैट्रिक रही जबकि पंजाब को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (64) के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत 2022 आईपीएल के 16वें मैच में 20 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बनाकर जीत अपने नाम की।

गुजरात की बल्लेबाजी, गिल की फिफ्टी

पंजाब से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए शुभमन गिल और मैथ्यू वेड पारी की शुरुआत करने उतरे। मैथ्यू वेड के रूप में टीम को पहला झटका लगा। अनुभवी गेंदबाज करिसो रबादा ने उनको 6 रन पर आउट कर वापस जाने पर मजबूर किया। पावरप्ले के 6 ओवर में गुजरात ने एक विकेट गंवाकर 53 रन बनाए। गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से पचास रन पूरे किए। विजय शंकर के चोटिल होने की वजह से पहला मैच खेलने उतरे साइ सुदर्शन ने 30 गेंद पर 35 रन की पारी खेल सबका दिल जीत लिया। उन्होंने राहुल चाहर की गेंद पर आउट होने से पहले गिल के साथ 101 रन की साझेदारी निभाई।

पंजाब की पारी, लिविंगस्टोन का अर्धशतक

पंजाब के कप्तान मयंक ने धवन के साथ पारी की शुरुआत की और दोनों के बीच सिर्फ 11 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद मयंक ने 5 रन पर अपना विकेट गंवा दिया और उन्हें हार्दिक पांड्या ने राशिद खान के हाथों कैच करवा दिया। जानी बेयरस्टो का ये इस सीजन का पहला मैच था, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही और उन्होंने लाकी फर्ग्यूसन की गेंद पर 8 रन पर तेवतिया के हाथ में अपना कैच थमा दिया। धवन ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन की पारी खेली और चार चौके लगाए। उन्हें राशिद खान ने मैथ्यू वेड की गेंद पर आउट करवा दिया। पंजाब का चौथा विकेट जितेश शर्मा के रूप में गिरा जिन्हें दर्शन नीलकंडे ने 23 रन पर आउट किया तो वहीं उन्होंने स्मिथ तो शून्य पर आउट कर दिया।

लियाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों पर 4 छक्के व 7 चौकों की मदद से 64 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वो राशिद खान की गेंद पर मिलर के हाथों कैच हुए। उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 21 गेंदों पर छक्के की मदद से पूरी की। शाहरुख खान को राशिद खान ने 15 रन पर पगबाधा आउट कर दिया तो वहीं रबादा एक रन पर रन आउट हो गए। वैभव अरोड़ा दो रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए। गुजरात की तरफ से राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें:-UP MLC Election: विधान परिषद की 27 सीटों पर कल होगा मतदान, तैयारियां पूरी