रामपुर : मसवासी क्षेत्र में दिखा गुलदार, कुत्ते को बनाया निवाला

मसवासी, अमृत विचार। मसवासी कोसी किनारे भूडिया फार्म पर गुरुवार को गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। गुलदार के कुत्ते के मारने की जानकारी जब गांव वालों को हुई, तब गांववालों में दहशत फैल गई। गांव वालों ने अपने खेतों पर जाना बंद कर दिया। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ …
मसवासी, अमृत विचार। मसवासी कोसी किनारे भूडिया फार्म पर गुरुवार को गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। गुलदार के कुत्ते के मारने की जानकारी जब गांव वालों को हुई, तब गांववालों में दहशत फैल गई। गांव वालों ने अपने खेतों पर जाना बंद कर दिया। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कुन्दनपुर के करीब भूडिया फार्म पर गुलदार ने गगन सिंह के कुत्ते पर रात में किसी समय हमला कर निवाला बना लिया। शुक्रवार की सुबह तड़के फिर से गुलदार ने भूडिया फार्म निवासी हंसराज सिंह के कुत्ते को अपना निशाना बनाना चाहा। कुत्ते की चीख सुनकर घर वाले जाग गए। देखा कि गुलदार कुत्ते को खींच कर ले जा रहा है।
घर वालों ने शोर मचाना शुरूकर दिया। शोर शराबा सुनकर गुलदार कुत्ते को छोड़कर कर जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ। गांव में गुलदार के आने की सूचना से गांव वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आसपास के गांवों मे भय का माहौल बना हुआ है। वहीं बन दरोगा शील कुमार ने बताया कि भूडिया फार्म पर गुलदार के आने की उन्हें अभी कोई सूचना नहीं।
ये भी पढ़ें-