बॉलीवुड में एंट्री करने पर साउथ इंडियन सुपरस्टार महेश बाबू ने दिया यह रिएक्शन

बॉलीवुड में एंट्री करने पर साउथ इंडियन सुपरस्टार महेश बाबू ने दिया यह रिएक्शन

मुंबई। कई साउथ इंडियन स्टार्स ने बॉलीवुड का रुख कर लिया है ऐसे में सुपरस्टार महेश बाबू का कहना है कि वो हिंदी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते। हैदराबाद में एक प्रोग्राम का हिस्सा बने एक्टर महेश से जब बॉलीवुड में एंट्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हिंदी फिल्में करने की …

मुंबई। कई साउथ इंडियन स्टार्स ने बॉलीवुड का रुख कर लिया है ऐसे में सुपरस्टार महेश बाबू का कहना है कि वो हिंदी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते। हैदराबाद में एक प्रोग्राम का हिस्सा बने एक्टर महेश से जब बॉलीवुड में एंट्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हिंदी फिल्में करने की कोई ज़रूरत नहीं है। क्योंकि, तेलुगु फिल्में देशभर में देखी जा रही हैं, मुझे हिंदी फिल्मों में विशेष रूप से अभिनय करने की कोई जरूरत नहीं है’। उनका कहना है कि वह तेलुगु में फिल्में करने के लिए कमिटेड हैं।

आपको बता दें कि महेश जल्द ही निर्देशक एस।एस राजामौली की फिल्म में काम करेंगे जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं। इवेंट में उन्होंने इस फिल्म को लेकर ज्यादा बात नहीं की।

महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ में नज़र आने वाले हैं जो 12 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म में महेश के साथ कीर्ति सुरेश लीड रोल में नज़र आएंगी।

पढ़ें-अमेरिका में परिवार और रोजगार आधारित अप्रयुक्त वीजा रद करने के लिए विधेयक पेश