भीमताल: समीक्षा बैठक में आए मुद्दों को गंभीरता से लें अधिकारी वरना कार्रवाई तय: राम सिंह कैड़ा

भीमताल: समीक्षा बैठक में आए मुद्दों को गंभीरता से लें अधिकारी वरना कार्रवाई तय: राम सिंह कैड़ा

भीमताल, अमृत विचार। विधानसभा भीमताल के नवनिर्वाचित विधायक राम सिंह कैड़ा गुरुवार को विकास भवन सभागार भीमताल में आयोजित विभिन्न विभागों के विकास कार्यों से जुड़ी बैठक में मौजूद रहे। वन विभाग, जिला विकास विभाग, शिक्षा, लोकनिर्माण, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, सिंचाई, पेयजल निगम, विद्युत, पूर्ति, प्राधिकरण, नलकूप, उद्यान, कृषि, पशुपालन, दुग्ध, युवा कल्याण, नगर पंचायत …

भीमताल, अमृत विचार। विधानसभा भीमताल के नवनिर्वाचित विधायक राम सिंह कैड़ा गुरुवार को विकास भवन सभागार भीमताल में आयोजित विभिन्न विभागों के विकास कार्यों से जुड़ी बैठक में मौजूद रहे।

वन विभाग, जिला विकास विभाग, शिक्षा, लोकनिर्माण, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, सिंचाई, पेयजल निगम, विद्युत, पूर्ति, प्राधिकरण, नलकूप, उद्यान, कृषि, पशुपालन, दुग्ध, युवा कल्याण, नगर पंचायत भीमताल, जीएम सिडकुल रूद्रपुर, एव दूरसंचार के सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली।

समीक्षा बैठक में मौजूद विधायक राम सिंह कैड़ा और अधिकारी।

दूसरी बार विधानसभा क्षेत्र भीमताल से निर्वाचित होने के उपरांत पहली बार विधायक राम सिंह कैड़ा के भीमताल पहुंचने पर विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने पुष्प गुछ देकर स्वागत किया। विधायक ने कहा कि हम सभी एक परिवार के हैं, हम सभी का उद्देश्य आम जनता की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि अंतिम छोर पर बसे व्यक्ति तक विकास योजनाएं पहुंचे ताकि आम लोगों के जीवन स्तर को स्वावलंबी बनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समीक्षा के दौरान विधानसभा भीमताल की समस्याओं के जो मुद्दे उठाए गए हैं उन्हें गंभीरता से लें, यदि किसी अधिकारी के स्तर से क्षेत्र के विकास कार्यों में हीलाहवाली या लंबित होने पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का स्वयं भ्रमण कर जनता व जनप्रतिनिधियों से मिलकर प्राथमिकता निर्धारित करें व लंबित कार्यों को समयबद्धता,गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ कार्यों को गति दे। समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए है कि वन भूमि स्थानांतरण के जो भी मामले हैं, उनमें तहसीलदार, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाही करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने पर्यटन अधिकारी को सातताल भीमताल नौकुचियाताल के मार्ग की मरम्मत के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने पर पलायन को रोका जा सकता है इसलिए पर्यटन पर ध्यान देने की जरूरत है। व अधिक से अधिक लोगों को होमस्टेट योजना से जोड़ा जाए ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके।

विधायक ने जल निगम जल संस्थान को गर्मी के सीजन एवं यात्रा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने एवं जिन स्थानो पर पानी की काफी समस्याएं बनी रहती है, उन स्थानों पर टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान क्षेत्र में विद्युत बिल अधिक आने की समस्या के निराकरण हेतु अधिशासी अभियंता को कैंप के माध्यम से विद्युत बिल ठीक करने के निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान मंडल अध्यक्ष भाजपा विनोद भट्ट, कुंदन सिंह खिलवाड़, डीएफओ बीजू लाल, परियोजना निर्देश अजय सिह, कुंवर सिंह रावत मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार , जिला अर्थसंख्याधिकारी मुकेश नेगी, विद्युत अधिशासी अभियंता नितिन सिंह, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन चौहान समेत जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

ताजा समाचार

सुलतानपुर: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई 28 अप्रैल तक टली 
सुदीरमन कप फाइनल्स में भारत की चुनौती पेश करेंगे पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन, चोट से उबरकर लौटे सात्विक-चिराग
मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं है संशोधित वक्फ अधिनियम, सरकार का उद्देश्य अतीत की गलतियों को सुधारना: किरेन रीजीजू
Waqf act: संशोधित वक्फ अधिनियम मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं, पिछली गलतियों को सुधारने के लिए है- बोले किरेन रिजिजू
Heatwave Alerts: मौसम का हाल हो रहा बेहाल, न जाने कब तक सताएगी ये गर्मी, जानें देश के सात राज्यों में IMD ने जारी किया गर्मी का येलो अलर्ट  
Moradabad : 'निजी स्कूलों द्वारा प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबों के लिए न बनाया जाए अभिभावकों पर दबाव'