अयोध्या: चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम की सारथी बनेगी यूनिक आईडी, बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपा गया जिम्मा

अयोध्या। प्रदेश में लागू किए जाने वाले चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम के तहत अब स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की यूनिक आईडी बनाने की तैयारी की जा रही है। यूनिक आईडी के आधार पर 12वीं तक प्रवेश किया जाएगा। यूनिक आईडी स्कूल जाने वाले बच्चों की विशिष्ट पहचान होगी। इसका जिम्मा बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपा …
अयोध्या। प्रदेश में लागू किए जाने वाले चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम के तहत अब स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की यूनिक आईडी बनाने की तैयारी की जा रही है। यूनिक आईडी के आधार पर 12वीं तक प्रवेश किया जाएगा। यूनिक आईडी स्कूल जाने वाले बच्चों की विशिष्ट पहचान होगी। इसका जिम्मा बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपा गया है।
इससे बच्चों की प्रगति के साथ विद्यालय छोड़ने वालों का आसानी से पता चल सकेगा। वहीं, स्कूलों में दाखिले से लेकर उन्हें मिलने वाली विभिन्न योजनाओं में फजीर्वाड़ा नहीं हो सकेगा। सरकारी, सहायता प्राप्त विद्यालयों की अपेक्षा निजी स्कूलों की संख्या काफी अधिक है।
सरकारी व एडेड स्कूलों में कई योजनाएं चलने के बाद भी बच्चे पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं। सरकार हर साल छह से 14 वर्ष तक के बच्चों की खोज के लिए अभियान चलाती है।
मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र की ओर से जारी आदेश के तहत बच्चों के लिए चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम बनाने पर विशेष जोर दिया गया है। इससे उनकी प्रगति और गतिविधि यानी कि और स्कूल छोड़ना आदि सामने आ सकेगा। तैयारी है कि स्कूल में दाखिला पाने वाले हर बच्चे की यूनिक आइडी बनाई जाए।
इसी आधार पर मिलेगा प्रवेश
इंटरमीडिएट तक की कक्षाओं में प्रवेश इसी आइडी के आधार पर मिलेगा। विभाग इसके लिए पोर्टल बनाएगा, जिस पर सभी तरह के विद्यालयों को छात्र-छात्राओं का ब्योरा अपलोड करना होगा।
इसके लिए बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग मिलकर कार्य करेगा और साफ्टवेयर एजेंसियां का भी सहयोग लेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी बीडीओ को स्कूलों से ब्यौरा जुटाने को कहा गया है।
पढ़ें- बहराइच: तीन दिन से घर में कैद महिला और बच्चों को पुलिस ने छुड़ाया