आजमगढ़: दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद, तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात

आजमगढ़। जिले के कोदहरा गांव में बुधवार की रात दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद चलते चलते इतना बढ़ गया कि बात छोड़ कर लोग लाठी डंडा से हुई मारपीट करने पर उतर गए। मारपीट होने से एक पक्ष से 3 लोग घायल हो गए। जिसके बाद तत्काल घायलों को …
आजमगढ़। जिले के कोदहरा गांव में बुधवार की रात दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद चलते चलते इतना बढ़ गया कि बात छोड़ कर लोग लाठी डंडा से हुई मारपीट करने पर उतर गए। मारपीट होने से एक पक्ष से 3 लोग घायल हो गए। जिसके बाद तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई।
जांच के दौरान जानकारी मिली कि समर बहादुर सिंह का गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है जिसके बाद बुधवार की रात में दोनों पक्ष में गाली गलौज होने लगी। इसके बाद एक पक्ष ने हमला कर दिया तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी, लाठी-डंडों से चोट लगने से समर बहादुर पक्ष के 2 लोग घायल हो गए। मामला दो पक्ष के होने से गांव में तनाव हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में फोर्स गांव में पहुंची और तैनाती कर दी। इसके बाद मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें-फिल्म ‘जर्सी’ के प्रमोशन के दौरान शाहिद कपूर ने किया खुलासा, कहा-‘घर में मेरी कोई कदर ही नहीं’