हरदोई: सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख, एसडीएम स्वाति शुक्ला ने लिया जायजा

हरदोई। क्षेत्र के बम्हटापुर,रौरा, नगरिया कट गांवों में बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते खेतों में खड़ी सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे किसानों की खून पसीने की मेहनत जलकर राख हो गई,कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया,गुरुवार को एसडीएम स्वाति शुक्ला ने पहुंचकर जली हुई …
हरदोई। क्षेत्र के बम्हटापुर,रौरा, नगरिया कट गांवों में बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते खेतों में खड़ी सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे किसानों की खून पसीने की मेहनत जलकर राख हो गई,कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया,गुरुवार को एसडीएम स्वाति शुक्ला ने पहुंचकर जली हुई फसल का जायजा लिया।
कटियारी क्षेत्र के बम्हटापुर, रौरा व नगरिया कट गांवों में अज्ञात कारणों के चलते खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई जिससे किसानों की खून पसीने की मेहनत आग की लपटों में समाहित हो गई, गुरुवार को उप जिलाधिकारी सवायजपुर स्वाति शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसानों से शाषन स्तर से हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
उन्होंने बताया कि रौरा गांव में आग से प्रभावित 30 किसानों की 300 बीघा गेहूं की फसल जल गई है,बम्हटापुर लगभग 10 किसानों की 40 बीघा गेहूं की फसल जल गई है, नगरिया कट का मजरा भवानीपुर गांव के 4 किसानों की लगभग 35 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हुई है। उप जिला अधिकारी सवायजपुर स्वाति शुक्ला ने बताया है कि आग से प्रभावित किसानों की फसलों का नुकसान का राजस्व विभाग से आंकलन कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में लूट के इरादे से सुनार की दुकान में घुसे नकाबपोश, चलाई गोली, बेटा घायल