गोवा में कांग्रेस के पैरों तले खिसकी जमीन! बीजेपी का दामन थाम सकते हैं पूर्व सीएम दिगंबर कामत

गोवा में कांग्रेस के पैरों तले खिसकी जमीन! बीजेपी का दामन थाम सकते हैं पूर्व सीएम दिगंबर कामत

पणजी। गोवा में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है। खबरों की मानें तो दिग्गज कांग्रेसी नेता दिगंबर कामत को बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। उन्‍हें ऊर्जा मंत्री बनाया जा सकता है। कामत पहले कांग्रेस में थे। फिर बीजेपी ज्‍वाइन किया जहां वे लगभग 11 साल रहे। इसके बाद उन्‍होंने घर वापसी करते हुए …

पणजी। गोवा में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है। खबरों की मानें तो दिग्गज कांग्रेसी नेता दिगंबर कामत को बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। उन्‍हें ऊर्जा मंत्री बनाया जा सकता है। कामत पहले कांग्रेस में थे। फिर बीजेपी ज्‍वाइन किया जहां वे लगभग 11 साल रहे। इसके बाद उन्‍होंने घर वापसी करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया।

वे राज्‍य के सीएम भी रहे। 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने की जिम्‍मेदारी उन पर ही थी। लेकिन पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। बते दें की गोवा में कांग्रेस 10 साल से सत्‍ता में नहीं है। जबकि कामत तीन साल से नेता प्रतिपक्ष हैं। उन्‍हें गोवा में कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है। पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रताप सिंह राणे की सरकार में वे ऊर्जा मंत्री थे। 2005 में वे कांग्रेस में शामिल होते हैं और 2007 में वे सीएम बने। कामत पर भ्रष्‍टाचार के भी आरोप लगते रहे हैं। 2007 से 2012 के बीच जब वे सीएम थे, तब जस्‍टिस एमबी शाह आयोग ने उन पर 35,000 करोड़ रुपए के खनन घोटाले में आरोप लगाया था। 2014 में उनसे इस संबंध में पूछताछ भी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- एनएलएफबी के छह उग्रवादियों ने असम में आत्मसमर्पण किया