बरेली: बारादरी में हुई गौकशी मामले में 15 हजार का इनामी गिरफ्तार

बरेली: बारादरी में हुई गौकशी मामले में 15 हजार का इनामी गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। बारादरी में बीते दिनों हुई गौकशी के मामले में तीन अपराधियों के नाम सामने आए थे। जिसमें से एक अपराधी के ऊपर 15 हजार का इनाम भी था। मंगलवार को बारादरी पुलिस ने 15 हजार के एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से …

बरेली, अमृत विचार। बारादरी में बीते दिनों हुई गौकशी के मामले में तीन अपराधियों के नाम सामने आए थे। जिसमें से एक अपराधी के ऊपर 15 हजार का इनाम भी था। मंगलवार को बारादरी पुलिस ने 15 हजार के एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दो आरोपी थे फरार, एक आज गिरफ्तार
बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि बीते 21 फरवरी को गौकशी मामले में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी जांच पड़ताल में रिजवान उर्फ पिन्ना, फैय्याज उर्फ अताउर्र रहमान और वसीम का नाम सामने आया था। पुलिस ने उसी समय वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाकी दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने रिजवान उर्फ पिन्ना के ऊपर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था। जिसे बारादरी पुलिस ने मंगलवार को 300 बेड अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक रिजवान बारादरी थाना क्षेत्र के काजीटोला का रहने वाला है। इसके ऊपर बारादरी थाने में पहले से कई मुकदमे चल रहे है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: स्मैक तस्कर की 2.19 करोड़ की संपत्ति सीज, तस्करी का था बड़ा कारोबार