लखनऊ: चिनहट में दूसरे दिन भी अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, करोड़ों की जमीन कराई गई कब्जामुक्त

लखनऊ। मनीष हत्याकांड के मुख्य आरोपी जगत नारायण सिंह के सतरिख रोड चिनहट स्थित तीन मंजिला अवैध निर्माण पर एलडीए का दूसरे दिन भी बुलडोजर चला। सोमवार को प्रवर्तन के अधिकारियों ने मकान को पूरी तरह ढहा दिया। जोनल अधिकारी प्रवर्तन जोन एक अमित राठौर ने बताया कि सोमवार को भी मजदूर लगाकर ध्वस्तीकरण का …
लखनऊ। मनीष हत्याकांड के मुख्य आरोपी जगत नारायण सिंह के सतरिख रोड चिनहट स्थित तीन मंजिला अवैध निर्माण पर एलडीए का दूसरे दिन भी बुलडोजर चला। सोमवार को प्रवर्तन के अधिकारियों ने मकान को पूरी तरह ढहा दिया। जोनल अधिकारी प्रवर्तन जोन एक अमित राठौर ने बताया कि सोमवार को भी मजदूर लगाकर ध्वस्तीकरण का कार्य कराया गया। जिसमें मकान के बड़े हिस्से की दीवारें तोड़ने के साथ छत पर ड्रिल मशीन के जरिए तोड़-फोड़ का काम किया गया।
12.88 करोड़ की 2.901 हेक्टेयर जमीन कराई कब्जामुक्त
इसके अलावा तहसीलों में एंटी भू-माफिया अभियान चलाकर सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बीकेटी, सदर, मोहनलालगंज और सरोजनीनगर तहसील में अभियान सोमवार को राजस्व टीमों ने लगभग 12.88 करोड़ रुपये की 2.901 हेक्टेयर जमीन से अतिक्रमण हटाकर कब्जा मुक्त कराया। कब्जा मुक्त करायी गयी जमीनें अभिलेखों में नवीन परती, बंजर व चारागाह की श्रेणी में अंकित हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील बीकेटी के ग्राम पैकरामऊ में खाली करायी गयी भूमि 0.660 हेक्टेयर भूमि पर प्लाटिंग व रास्ता बना कर अवैध कब्जा किया गया था। तहसील सदर के ग्राम जुग्गौर में गाटा संख्या 1648 रकबा 0.152 हेक्टेयर भूमि खाली करायी। तहसील मोहनलालगंज के ग्राम पतौना व भौवरी में गाटा संख्या 1277, 639 रकबा 1.361 हेक्टेयर भूमि से अवैध कब्जा हटाया। तहसील सरोजनीनगर स्थित ग्राम निजामपुर मझिगवां व सेंवई में 0.728 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त करायी गयी।
यह भी पढ़ें:-मंत्री राकेश सचान ने खादी भवन में की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए यह निर्देश