उधर ढह रहा था बाजार का अतिक्रमण, इधर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश हुए नजरबंद

उधर ढह रहा था बाजार का अतिक्रमण, इधर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश हुए नजरबंद

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चरम पर है। नोटिस देने के बाद निगम की टीम अतिक्रमणकारियों के ठिकानों को तहस नहस कर रही है। दरअसल लंबे समय बाद नगर निगम और प्रशासन को सरकारी जमीन पर बने स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण की याद जो आई है। ऐसे में कहीं समर्थन …

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चरम पर है। नोटिस देने के बाद निगम की टीम अतिक्रमणकारियों के ठिकानों को तहस नहस कर रही है। दरअसल लंबे समय बाद नगर निगम और प्रशासन को सरकारी जमीन पर बने स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण की याद जो आई है। ऐसे में कहीं समर्थन तो कहीं विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं।

विधायक आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

नैनीताल रोड, मंगलपड़ाव सब्जी मंडी, बरेली रोड के बाद आज हल्द्वानी की मछली बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ जेसीबी गरजी। भारी पुलिस फोर्स के बीच जहां पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से बेरिकेडिंग से सील कर अतिक्रमण को ढहाया वहीं हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश भी पुलिस की कार्यवाही से बच नहीं पाए। सुबह से दोपहर तक भारी पुलिस बल के बीच विधायक सुमित हृदयेश अपने आवास पर कैद होकर रह गए।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि समाज में सुधार के लिए अगर कोई अतिक्रमण हटाने को महत्वपूर्ण कदम बता रहा है तो वह उसका स्वागत करते हैं लेकिन अतिक्रमण हटाने की शुरुआत नेताओ, विधायकों, अफसरों के घरों से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की हार भाजपा पचा नहीं पा रही है यही वजह है कि अतिक्रमण के नाम गरीब लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में नगर निगम का सबक सिखाया जाएगा। जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि को किस आधार पर जनता से मिलने से रोका जा रहा है? इसका जवाब मांगा जाएगा।

इधर, एसडीएम मनीष सिंह ने विधायक को नजरबंद करने जैसी बात से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि विधायक के अतिक्रमण वाले क्षेत्र में जाने से माहौल के खराब होने की आशंका थी, ऐसे में वह पुलिस फोर्स के साथ विधायक से आग्रह करने उनके आवास पर आए थे। एसडीएम ने कहा कि विधायक ने प्रशासन का यह अनुरोध स्वीकार कर लिया।

ताजा समाचार

Mathura News: मथुरा में बीवी को मारकर खेत में दफनाया, खौफनाक हत्याकांड का भाई ने खोल दिया राज
Kanpur Dehat: थाने के हॉस्टल में महिला कांस्टेबल ने फंदा लगाने का किया प्रयास, साथी पुलिस कर्मी ने तत्परता दिखा बचाई जान, CHC में भर्ती
रामपुर: बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, लूट की बना रहे थे योजना, गोली लगने से एक घायल
अयोध्या: राज्यपाल के ओएसडी ने तीन शिक्षकों को शराब पीते पकड़ा, विश्वविद्यालय के विभागों का कर रहे थे निरीक्षण
IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
Kannauj: डीडी कृषि समेत छह अफसर बिना सूचना गायब, एक दिन के वेतन आहरण पर लगी रोक, मांगा गया स्पष्टीकरण