हल्द्वानी: नवसंवत्सर के अवसर पर स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में किया पथ संचलन

हल्द्वानी/नैनीताल, अमृत विचार। नव संवत्सर के अवसर पर आरएसएस के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। पथ संचलन स्टेडियम से शुरू हुआ और शहर के मुख्य स्थानों गुजरा। पथ संचलन से पूर्व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण चंद्र ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। हल्द्वानी स्टेडियम में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय कार्यकारिणी …
हल्द्वानी/नैनीताल, अमृत विचार। नव संवत्सर के अवसर पर आरएसएस के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। पथ संचलन स्टेडियम से शुरू हुआ और शहर के मुख्य स्थानों गुजरा। पथ संचलन से पूर्व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण चंद्र ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया।
हल्द्वानी स्टेडियम में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य किशन चंद कहा कि आने वाला दशक हिंदुस्तान का है। संघ सभी को संगठित करते हुये एक भारत श्रेष्ठ भारत के ध्येय पर चल रहा है। बाद में स्वयंसेवकों ने हल्द्वानी नगर में पथ संचलन निकाला। हल्द्वानी स्टेडियम से निकल कर बाजार क्षेत्र से होते हुए रेलवे बाजार, मीरा मार्ग, सदर बाजार, कारखाना बाजार, नैनीताल रोड से होते हुए हल्द्वानी स्टेडियम में समाप्त हुआ।
इस दौरान जिला संघ चालक नीलांबर भट्ट, नगर संघचालक विवेक कश्यप, गोधन, तनुज, जिला प्रचार प्रमुख अतुल अग्रवाल, कमल, सूरज प्रकाश तिवारी, कमलेश, भगवान सहाय, दीप चंद्र जोशी, भुवन जोशी, रवि कुरिया, सुरेश भट्ट, प्रकाश हर्बोला, प्रहलाद सिंह, नवीन कांडपाल, सूर्य प्रताप सिंह डसीला, निखिल, कनेंद्र, तरूण, गौरव आदि थे।
आरएसएस स्वयंसेवकों ने जिला प्रचारक कमल के नेतृत्व में रविवार को पथ संचलन किया। डीएसए खेल मैदान में बृजेश बनकोटी ने नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। पथ संचलन डीएसए बास्केटबॉल मैदान से शुरू होकर मल्लीताल बाजार, मॉल रोड होते हुए तल्लीताल धर्मशाला में समाप्त हुई। पथ संचलन में पार्वती प्रेमा साह जगाती व बाल शिशु मंदिर के छात्र भी रहे। इस मौके पर राजेंद्र, मदन, दरबान सिंह, नवीन चंद्र, हिमांशु, नवीन भट्ट, विश्वकेतु, अंचल पंत, नितिन, नवीन, आनंद बिष्ट, संजय, भूपेंद्र, भानु पंत, दया किशन पोखरिया, मनीष भट्ट, मोहित रौतेला, संजय वर्मा रहे।