रामनवमी पर वीरांगना नगरी में होगा रामबारात का भव्य आयोजन: रवि शर्मा

झांसी। उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की बारात का आयोजन किया जायेगा। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तीसरी बार जीत का परचम लहराने वाले सदर विधायक रवि शर्मा ने रविवार को पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल …
झांसी। उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की बारात का आयोजन किया जायेगा। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तीसरी बार जीत का परचम लहराने वाले सदर विधायक रवि शर्मा ने रविवार को पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल रामनवमी के अवसर पर राम बारात का आयोजन किया जा रहा है।
इस धार्मिक आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए नगर का हर श्रद्धालु बारात में शामिल होंगे। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से प्रभु श्रीराम की बारात बड़े धूमधाम से गुजरेगी। यह भव्य शोभायात्रा रानी झांसी के समय निकाली जाती थी, परंतु इसके बाद से झांसी में यह परंपरा नहीं रही। इस वर्ष से रानी झांसी के समय की इस परंपरा को पुनर्जीवित किया जा रहा है।
श्री शर्मा ने बताया कि दस अप्रैल को रामनवमी के उपलक्ष्य में सुबह 9 बजे राम जी की भव्य शोभायात्रा मुरली मनोहर मंदिर मालिनों के चौराहे से शुरू होकर मानिक चौक, सिंधी तिराहा, कोतवाली, पचकुइया मंदिर से आशिक चौराहा होते हुए मेंहदी बाग मंदिर पर समापन होगी। इस भव्य शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम जी के स्वरूप के साथ हजारों की संख्या में हिंदू आस्था विभोर पूज्यनीय साधु संत, मंदिरों के पुजारी सहित महिलाएं व पुरुष सहभागिता करेंगे।
शोभायात्रा का नेतृत्व सदर विधायक रवि शर्मा, झांसी नगर संयोजक अंचल अड़जरिया, राष्ट्र भक्त संगठन, भारतीय जनता पार्टी, एवम समस्त हिन्दू संगठन उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें: रामनगर: पति की मौत के बाद रखते थे बुरी नजर, जेठ और देवरों पर दुष्कर्म के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज