बरेली: आर्थिक तंगी से परेशान व्यापारी ने लगा ली फांसी

बरेली: आर्थिक तंगी से परेशान व्यापारी ने लगा ली फांसी

बरेली, अमृत विचार। लाकडाउन के बाद बंद हुए काम से परेशान चल रहे एक व्यापारी ने पंखे से लटकर जान दे दी। रात में जब उनका शव परिजनों ने लटका देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली के बिहारीपुर खत्ररियान निवासी आशू टंडन पुत्र विजय टंडन अपनी मां के साथ रहता था। पारिवारिक कलह …

बरेली, अमृत विचार। लाकडाउन के बाद बंद हुए काम से परेशान चल रहे एक व्यापारी ने पंखे से लटकर जान दे दी। रात में जब उनका शव परिजनों ने लटका देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली के बिहारीपुर खत्ररियान निवासी आशू टंडन पुत्र विजय टंडन अपनी मां के साथ रहता था।

पारिवारिक कलह के चलते उसकी पत्नी बेटे के साथ अलग रहकर नौकरी करती थी। इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि आशु का काम सही नहीं चल रहा था। वह जो कमाता था उसकी शराब पी लेता था। शनिवार की रात उसने अपने कमरे में पंखे के कुंडे के सहारे लटकर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।