वाराणसी पहुंचे नेपाल के पीएम देउबा, पत्नी के साथ किया श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन

वाराणसी। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अगवानी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी पहुंच गये। वहीं नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा अपने एक दिन के प्रवास पर आज रविवार की सुबह वाराणसी पहुंचे। नेपाल के पीएम का प्लेन नई दिल्ली से सुबह वाराणसी के लिए रवाना हुआ। …
वाराणसी। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अगवानी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी पहुंच गये। वहीं नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा अपने एक दिन के प्रवास पर आज रविवार की सुबह वाराणसी पहुंचे। नेपाल के पीएम का प्लेन नई दिल्ली से सुबह वाराणसी के लिए रवाना हुआ। सुबह 10 बजे वाराणसी पर वह एयर इंडिया के विमान से पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान शेर बहादुर देउबा के साथ उनकी पत्नी और नेपाल के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद नेपाल के पीएम और उनकी पत्नी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे। बाबा दरबार के गर्भगृह में वैदिक रिवाजों के साथ शेर बहादुर देउबा ने बाबा काशी विश्वनाथ का अभिषेक किया। उसके बाद उन्होंने नव्य और भव्य कारिडोर परिसर का भ्रमण किया। नेपाल के पीएम के साथ वहां सीएम योगी ने नेपाल के पीएम को काशी के नव्य और भव्य स्वरूप के बारे में बताया।
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का पारंपरिक तौर के स्वागत में रास्ते में स्कूली छात्रों और सामाजिक संस्थाओं की तरफ से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान सभी कलाकारों के हाथों में भारतीय और नेपाली झंडे फहरते रहे।
नेपाल के पीएम के रविवार को आने से पहले वाराणसी पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी ने विकास कार्यों का जायजा लिया। वहीं वृद्ध माताओं से भी उन्होंने बातचीत कर कुशलक्षेम पूछा।