बाराबंकी: भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा

बाराबंकी। हैदरगढ़ के वैश्य मजरे थलवारा गांव में स्थित प्राचीन ब्रह्मदेव बाबा देवस्थान पर ग्रामीणों द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया। मुख्य यजमान दिलीप सिंह की अगुवाई में टीकाराम बाबा धाम स्थित गोमती नदी से श्रद्धालुओं द्वारा कलश में जल भरकर कथा का …
बाराबंकी। हैदरगढ़ के वैश्य मजरे थलवारा गांव में स्थित प्राचीन ब्रह्मदेव बाबा देवस्थान पर ग्रामीणों द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया। मुख्य यजमान दिलीप सिंह की अगुवाई में टीकाराम बाबा धाम स्थित गोमती नदी से श्रद्धालुओं द्वारा कलश में जल भरकर कथा का शुभारंभ किया गया।
कलश यात्रा में महिलाएं, युवतियां व किशोरी नदी से जल लेकर गाजे-बाजे के साथ पदयात्रा करते हुए मंडप तक पहुंची। शाम को कथा व्यास पंडित रमेश दास मिश्रा भूलामऊ के द्वारा कथा में कलश के महत्व को श्रद्धालुओं को बताया गया। कथा का समापन 9 अप्रैल को पूर्णाहुति यज्ञ तथा भंडारे के साथ किया जाएगा।
इस दौरान शाम 7 से रात्रि 11 बजे तक कथा वाचक द्वारा कथा सुनाई जाएगी। इस मौके पर समाजसेवी दीपक सिंह, शिवशरन सिंह, संतोष सिंह, कप्तान सिंह, अमरनाथ सिंह, लोकेश सिंह चौहान, पंकज सिंह, राजेंद्र यादव पूर्व प्रधान, रणवीर सिंह, साहब प्रसाद यादव, माताफेर सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-बरेली: माहे रमजान के चांद की शहादत को लेकर मरकज़ी कमेटी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर