बहराइच: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कतार में बारी का कर रहे इंतजार

बहराइच: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कतार में बारी का कर रहे इंतजार

बहराइच। शनिवार से चैत्र नवरात्रि शुरू है। जिले में स्थित दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु सुबह पांच बजे से ही देवी मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। चैत्र नवरात्रि शनिवार से शुरू हुआ है। नवरात्रि के पहले दिन सुबह पांच बजे से श्रद्धालु पूजा …

बहराइच। शनिवार से चैत्र नवरात्रि शुरू है। जिले में स्थित दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु सुबह पांच बजे से ही देवी मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं।

चैत्र नवरात्रि शनिवार से शुरू हुआ है। नवरात्रि के पहले दिन सुबह पांच बजे से श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए घरों से मंदिर को पहुंच रहे हैं। शहर के लखनऊ रोड स्थित मरी माता मंदिर, डिगीहा स्थित संघारन मंदिर, पुलिस लाइन स्थित बेरिया माता मंदिर में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। वहीं उर्रा बाजार में स्थित जय मां करीकोट मंदिर में भी सुबह से लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।

मरी माता दुर्गा मंदिर में बैरीकेटिंग और लंबी लाइन के बीच खड़े होकर श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सुबह से ही माहौल भक्तिमय बना हुआ है। सुरक्षा के लिए महिला और पुरुष सिपाही भी तैनात किए गए हैं।

पढ़ें-मुरादाबाद : इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग, पांच लाख का सामान जला