बदायूं: संदिग्ध परिस्थिति में पंचायत सहायिका की मौत
कुंवरगांव, अमृत विचार। विकास क्षेत्र सालारपुर की ग्राम पंचायत अर्सिस बर्खिन पर तैनात पंचायत सहायिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिवार वालों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव अर्सिस बर्खिन निवासी रीना (24) पुत्र सुरेश गांव में ही पंचायत सहायिका के पद पर तैनात थीं। गुरुवार को रात …
कुंवरगांव, अमृत विचार। विकास क्षेत्र सालारपुर की ग्राम पंचायत अर्सिस बर्खिन पर तैनात पंचायत सहायिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिवार वालों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
गांव अर्सिस बर्खिन निवासी रीना (24) पुत्र सुरेश गांव में ही पंचायत सहायिका के पद पर तैनात थीं। गुरुवार को रात लगभग 12 बजे अचानक उनकी मौत हो गई। जबकि बुधवार की रात वह बिना किसी परेशानी के सोई थीं। रात में तबियत खराब हुई और कुछ ही समय के बाद मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया।
शुक्रवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं गांव में युवती के आत्महत्या करने की भी चर्चा है। ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायिका की मौत हो गई। अधिकारियों के निर्देश के बाद गांव में आवेदन के समय दूसरे नंबर पर रहे आवेदक को वरीयता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें-
शाहजहांपुर: जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, बरामद किया गया तमंचा