मुरादाबाद : बैंक मित्र ने ग्रामीणों को लगाया 30 लाख का चूना, मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। बैंक मित्र ने ही ग्रामीणों को 30 लाख रुपये का चूना लगा दिया। अपने पिता और भाई के साथ मिलकर उसने प्रधानमंत्री जनधन खाते के लाभार्थियों का 30 लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत के बाद बैंक अधिकारियों ने जांच की तो आरोप सही पाए गए। तब बैंक मित्र के साथ ही उसके …
मुरादाबाद, अमृत विचार। बैंक मित्र ने ही ग्रामीणों को 30 लाख रुपये का चूना लगा दिया। अपने पिता और भाई के साथ मिलकर उसने प्रधानमंत्री जनधन खाते के लाभार्थियों का 30 लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत के बाद बैंक अधिकारियों ने जांच की तो आरोप सही पाए गए। तब बैंक मित्र के साथ ही उसके पिता और भाई को आरोपित बनाते हुए कटघर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की।
कटघर थाना क्षेत्र के गांव बीजना निवासी अजय प्रताप सिंह प्रथमा बैंक में बैंक मित्र के रूप में कार्यरत था। बंगलुरू की अत्याती टेक्नोलॉजी कंपनी से प्रथमा बैंक ने बैंक मित्र रखने का अनुबंध किया था। इस कंपनी में मझोला थाना क्षेत्र के शंकर नगर निवासी अभिनव दीक्षित मुरादाबाद में सह-संयोजक हैं।
उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से अजय प्रताप को बैंक मित्र के रूप में गांव ताजपुर माफी में तैनात किया गया था। इस दौरान अजय प्रताप ने ग्रामीणों के प्रधानमंत्री जनधन खाते खोले थे। जून 2021 में उसने प्रधानमंत्री जनधन खाते के लाभार्थियों के खाते से 30 लाख रुपये निकाल लिए। आरोपी ने ग्रामीणों को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। शातिर अजय प्रताप ने लाभार्थियों के खाते से निकाली गई रकम को अपने खाते के साथ ही पिता दिलीप सिंह और भाई वीरेन्द्र प्रताप सिंह के खातों में स्थानांतरित कर दिया।
लाभार्थियों को अजय प्रताप की करतूत का पता तब चला जब उनके खाते से पैसे निकलने का मैसेज मिला। खाता धारकों ने आरोपी से पूछताछ की तो वह बहाने बनाने लगा। इसे लेकर पीड़ितों ने बैंक पर प्रदर्शन भी किया। मामला बैंक अधिकारियों तक पहुंचा। तब बैंक और कंपनी के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान बैंक मित्र अजय प्रताप की करतूत का खुलासा हो गया।
जांच में स्पष्ट हुआ के आरोपी बैंक मित्र ने लगभग 30 लाख रुपये स्थानांतरित करने के साथ ही निकालने का काम भी किया है। अत्याती टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड के सह-संयोजक अभिनव दीक्षित की तहरीर पर कटघर पुलिस ने आरोपी बैंक मित्र, उसके पिता और भाई के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कटघर थाने के अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।