अयोध्या: रामकथा के 53 प्रशिक्षुओं को दीक्षा देकर दिलाई शपथ, सामाजिक सेवा का लिया संकल्प

अयोध्या: रामकथा के 53 प्रशिक्षुओं को दीक्षा देकर दिलाई शपथ, सामाजिक सेवा का लिया संकल्प

अयोध्या। विहिप के आनुषांगिक संगठन श्रीहरि सत्संग समिति के तत्वावधान में जानकी जीवन मंदिर गोलाघाट में संचालित रामकथा प्रशिक्षण योजना के 35वें सत्र का गुरुवार को समापन हो गया। इस अवसर पर आयोजित दीक्षांत समारोह में झारखंड व उत्तर प्रदेश के वनवासी क्षेत्रों के 43 युवतियां व दस युवक समेत 53 प्रशिक्षुओं को सामाजिक सेवा …

अयोध्या। विहिप के आनुषांगिक संगठन श्रीहरि सत्संग समिति के तत्वावधान में जानकी जीवन मंदिर गोलाघाट में संचालित रामकथा प्रशिक्षण योजना के 35वें सत्र का गुरुवार को समापन हो गया। इस अवसर पर आयोजित दीक्षांत समारोह में झारखंड व उत्तर प्रदेश के वनवासी क्षेत्रों के 43 युवतियां व दस युवक समेत 53 प्रशिक्षुओं को सामाजिक सेवा का संकल्प दिलाकर व्यास कथाकार का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

समारोह की अध्यक्षता मणिराम छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास महाराज ने की। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को दीक्षा प्रदान कर शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि व हरि सत्संग समिति के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल मानसिंहका ने सभी प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया।समारोह के मुख्य वक्ता व एकल विद्यालय अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री माधवेन्द्र सिंह ने देश की चुनौतियों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए सीमांत प्रांतो व वनवासी-आदिवासी क्षेत्रों में धर्मांतरण के माध्यम से देश विरोधी गतिविधियों के प्रति देशवासियों को सजग किया।

केन्द्रीय योजना अभियान प्रमुख जीतू वाहन, केन्द्रीय व्यास प्रशिक्षण योजना प्रमुख उमाशंकर मिश्र, संभाग प्रमुख ओमप्रकाश यादव, प्रभाग प्रमुख संतोष सिंह, संघ के वरिष्ठ प्रचारक कृष्णचंद्र व जगदीश, रामजन्मभूमि ट्रस्ट के न्यासी डा. अनिल मिश्र, महानगर संघ चालक डा. विक्रमा पाण्डेय, डा. अजयमोहन श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-बिजनौर : देवेंद्र हत्याकांड में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

ताजा समाचार

नितिन गडकरी ने MP को दी फोरलेन की सौगात, बोले- मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा होगा
Kanpur: परिवहन में पदोन्नति अब दूर की कौड़ी, 57 डिपो प्रभारी संविदा पर भर्ती, 12 अप्रैल तक कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग
लखीमपुर खीरी: जीजा ने कमरे में सो रहीं दो सालियों से की छेड़छाड़, विरोध पर पीटा
दिल्ली: लाल किला और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की फर्जी धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच
शाहजहांपुर: कॉरिडोर परियोजना से बढ़ेगी शहर की सुंदरता, जल्द हटेंगे अवैध कब्जे
VIDEO : 'हम चीनी हैं, पीछे नहीं हटेंगे', अमेरिका के टैरिफ पर चीन ने झुकने से किया इनकार