अयोध्या: रेप पीड़िता बच्ची के ताऊ की रहस्यमय हालत में मौत, परिजनों ने लगाया यह बड़ा आरोप

अयोध्या: रेप पीड़िता बच्ची के ताऊ की रहस्यमय हालत में मौत, परिजनों ने लगाया यह बड़ा आरोप

अयोध्या। धर्मनगरी अयोध्या में रेप की शिकार हुई मासूम बच्ची के ताऊ की मंगलवार को रहस्यमय हालत में मौत से हड़कंप मच गया। रेप की शर्मनाक वारदात के 13 दिन बाद परिवार पर टूटे दुखों के इस दूसरे पहाड़ से परिवार कोहराम मच गया है। मृतक के छोटे भाई और रेप पीड़िता के पिता और …

अयोध्या। धर्मनगरी अयोध्या में रेप की शिकार हुई मासूम बच्ची के ताऊ की मंगलवार को रहस्यमय हालत में मौत से हड़कंप मच गया। रेप की शर्मनाक वारदात के 13 दिन बाद परिवार पर टूटे दुखों के इस दूसरे पहाड़ से परिवार कोहराम मच गया है। मृतक के छोटे भाई और रेप पीड़िता के पिता और मां ने गंभीर आरोप लगाया है। दोनों का कहना है कि बिटिया के ताऊ साजिश का शिकार हुए हैं। उन्हें कुछ खिलाया पिलाया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। लोगों के आक्रोश को देखते हुए घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

रेप पीड़िता के पिता ने मंगलवार को मोबाइल पर बताया कि 35 वर्षीय उसके बड़े भाई रात में कहीं से घर आए थे। खाना खाकर सो गए और मंगलवार दोपहर अचानक उनकी मौत की सूचना आई। उन्होंने खुला आरोप लगाया है कि पूरे मामले को दबाने के लिए सुनियोजित साजिश की जा रही है। आरोप लगाया है गिरफ्तार आरोपी का सहयोग करने वाले दो -बाप, बेटों ने कोतवाली और चौकी पुलिस को खरीद लिया है इसलिए लोग कुछ कहने को तैयार नहीं है।

रेप पीड़िता के पिता का आरोप है कि उसकी बच्ची के मामले में प्रशासन और पुलिस ही नहीं बोलने वालों को भी टेंट हाउस मालिक और कुछ नेताओं ने मिलकर खरीद लिया है। रेप पीड़िता की मां ने रोते हुए कहा कि कोई इंसाफ करने वाला नहीं है। परिवार वाले इसे सामान्य मौत मानने को तैयार नहीं है। रेप पीड़िता बच्ची के ताऊ की मौत को लेकर बड़ी तेज खलबली मची हुई है। वहीं कोतवाल अयोध्या देवेंद्र पांडेय ने आरोपों को निराधार बताया है।

उनका कहना है पोस्टमार्टम के बाद साफ होगा कैसे मौत हुई, अभी वे कुछ नहीं बता सकते हैं। फिलहाल अब इस मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन बुरी तरह से घिर चुका है। इधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ व एसओ समेत भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उनके माता-पिता रेप पीड़िता बच्ची को लखनऊ छोड़कर अयोध्या आ रहे हैं। बच्ची के पिता ने कहा कि लखनऊ में दो लोगों को बेटी की देखरेख में छोड़कर आ रहे हैं।

ताऊ की संदिग्ध हालत में मौत की हो जांच

शिव सेना के पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रमुख संतोष दूबे ने रेप पीड़िता बच्ची के ताऊ की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मौत के कारणों को उजागर करने के लिए जांच की मांग की है। श्री दूबे ने कहा कि एक पैनल के माध्यम से मृतक का पोस्टमार्टम हो यह जिला प्रशासन सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण में शुरू से ही लीपापोती की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: हड़ताल में कर्मचारी नेता ने अपर नगर आयुक्त को ललकारा, कहा- किसी दिन सफाई कर्मचारी कर देंगे हाथ साफ

ताजा समाचार

Farrukhabad: 24 झोपड़ियों में अचानक लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक, दमकल ने पाया काबू
लखीमपुर खीरी: साहब...मुझे पत्नी से ही है जान का खतरा, बच्चों को छोड़ दूसरे युवक के साथ घूमती है
सावरकर पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, खारिज हुई याचिका
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की 8 न्यायिक अधिकारियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश, देखें लिस्ट
क्या है BIMSTEC ? क्यों महत्पूर्ण है यह संगठन,  जानिए भारत की भूमिका और इससे मिलने वाले फायदे  
शिखर बैठक से इतर प्रधानमंत्री मोदी से बैंकॉक मिले मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश से सुधरेंगे भारत के संबंध?