आर्यन खान ड्रग्स केस में NCB ने कोर्ट से मांगा 90 दिन का समय

आर्यन खान ड्रग्स केस में NCB ने कोर्ट से मांगा 90 दिन का समय

मुबंई। फिल्म अभिनेता किंग खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (SIT) कर रही है। NCB की एसआईटी ने मुंबई के सेशन कोर्ट में आवेदन कर अदालत से चार्जशीट दर्ज करने के लिए और समय मांगा है। एसआईटी ने कोर्ट को बताया है कि …

मुबंई। फिल्म अभिनेता किंग खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (SIT) कर रही है। NCB की एसआईटी ने मुंबई के सेशन कोर्ट में आवेदन कर अदालत से चार्जशीट दर्ज करने के लिए और समय मांगा है। एसआईटी ने कोर्ट को बताया है कि मामले की जांच अभी जारी है।

NCB की ओर से सेशन कोर्ट में ये आवेदन ऐसे समय दिया गया है जब चार्जशीट दायर करने के लिए 180 दिन की समय-सीमा समाप्त होने वाली है। SIT ने मामले की जांच जारी होने का हवाला देते हुए कोर्ट से कहा है कि चार्जशीट फाइल करने के लिए और वक्त चाहिए। आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच कर रही NCB की SIT ने मुंबई के सेशन कोर्ट में आवेदन कर चार्जशीट के लिए और 90 दिन का वक्त देने का निवेदन किया है।

आपको बता दें कि आर्यन ड्रग्स केस के 180 दिन 2 अप्रैल को पूरे हो जाएंगे। नियमों के मुताबिक 2 अप्रैल तक NCB की SIT को इस मामले में चार्जशीट दर्ज कर देना चाहिए। एसआईटी ने तय समय समाप्त होने से पहले कोर्ट में आवेदन देकर चार्जशीट दर्ज करने के लिए और समय दिए जाने की मांग कर दी है।

2 अक्टूबर 2021 को NCB ने क्रूज शिप से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत कुल आठ लोगों को पकड़ा था। आर्यन के पास से ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई थी लेकिन उनको कई रातें जेल में बितानी पड़ी थी जिसके बाद जमानत मिल सकी थी। NCB ने इस मामले में आर्यन खान समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से 18 आरोपी जमानत पर बाहर हैं जबकि दो विदेशी आरोपी जेल में बंद हैं। बता दें कि NCB ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापेमारी कर ड्रग्स पार्टी का खुलासा किया था।

यह भी पढ़ें-अनिर्बान लाहिड़ी की निगाह टेक्सास ओपन में खिताब जीतकर मास्टर्स में जगह बनाने पर