अयोध्या: दो बच्चों व पति के साथ अनशन पर बैठी समाजसेविका, कहा- नगर कोतवाल को हटवाए बिना नहीं उठूंगी

अयोध्या: दो बच्चों व पति के साथ अनशन पर बैठी समाजसेविका, कहा- नगर कोतवाल को हटवाए बिना नहीं उठूंगी

अयोध्या। प्रदेश में इंसाफ की मांग करने वालों को बड़ी जिल्लतें झेलनी पड़ती है। ताजा मामला अयोध्या का है, जहां एक बेटी अपना खोया हुआ मान-सम्मान पाने के लिए पति व दो बच्चों के साथ गांधी पार्क में अनशन पर बैठ गई है। उसने यहीं से नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया …

अयोध्या। प्रदेश में इंसाफ की मांग करने वालों को बड़ी जिल्लतें झेलनी पड़ती है। ताजा मामला अयोध्या का है, जहां एक बेटी अपना खोया हुआ मान-सम्मान पाने के लिए पति व दो बच्चों के साथ गांधी पार्क में अनशन पर बैठ गई है। उसने यहीं से नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और प्रशासन से उन्हें हटाने की भी मांग की है।

दरअसल समाजसेवी अर्चना तिवारी अयोध्या की रेप पीड़िता 7 वर्षीय मासूम को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मार्च निकाल रही थीं। आरोप है कि यही बात नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह को नागवार गुजरी और उन्होंने रात के समय अपनी टीम के साथ समाजसेविका अर्चना के घर पहुंचकर उसे धमकाया। पति अंतरिक्ष व अर्चना को धमकी दी कि अगर फिर कभी जुलूस निकाला तो हाथ-पैर तोड़कर फर्जी केस में फंसाकर जेल में डाल दूंगा।

इसी बात से नाराज अर्चना का परिवार सिविल लाइन्स स्थित गांधी पार्क में बैठ गया। अर्चना ने कहा कि यह अनशन शांति पूर्वक चलता रहेगा। अगर मैं गलत हूं तो पुलिस मुझे गांधी पार्क से गिरफ्तार करे। मेरे और मेरे परिवार की जिंदगी खराब करें, गोली मारें या बुलडोजर चलवाएं, लेकिन कोतवाल देवेंद्र सिंह को हटवाए बिना यहां से नहीं उठूंगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रेप पीड़िता का हर दो-दो माह पर होगा तीन ऑपरेशन, केजीएमयू की महिला चिकित्सक बोलीं-बच्ची के शरीर के भीतरी हिस्से में कई इंजरी