आगरा: टायर फटने से 30 यात्रियों से भरी डबल डेकर बस पलटी, आठ की हालत गंभीर

आगरा: टायर फटने से 30 यात्रियों से भरी डबल डेकर बस पलटी, आठ की हालत गंभीर

आगरा। सोमवार देर रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज में सड़क हादसे में एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से 30 यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही डबल डेकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से पलट गई। बता दें कि इस दौरान बस में सवार लोग दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे। मौके पर पहुंचे यूपीडा …

आगरा। सोमवार देर रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज में सड़क हादसे में एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से 30 यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही डबल डेकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से पलट गई।

बता दें कि इस दौरान बस में सवार लोग दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे। मौके पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल भेजा। जहां यूपीडा कर्मियों ने बस को क्रेन से उठाकर किनारे कराकर एक्सप्रेस वे पर यातायात सुचारु कराया।

इस  हादसे में चालक और परिचालक बस से कूदकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर यूपीडा व एनसीसी पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और शीशे तोड़कर यात्रियों को बस से निकाला। ऐसे में गंभीर रूप से घायल 8  यात्रियों को अस्पताल भिजवाया गया।

पढ़ें- मुरादाबाद : हेलमेट लगाना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं शहर के बाइक सवार, सड़क दुर्घटना के कारण हर साल बढ़ रहा मौत का ग्राफ

ताजा समाचार