बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला: सुरक्षा के बीच नीतीश कुमार को एक शख्स ने मारा मुक्का, दावा- सीएम को लग नहीं पाया, वीडियो वायरल

बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला: सुरक्षा के बीच नीतीश कुमार को एक शख्स ने मारा मुक्का, दावा- सीएम को लग नहीं पाया, वीडियो वायरल

बिहार। बिहार के मुख्यमंत्री पर कड़ी सुरक्षा के बीच हमला होने मामला सामने आया है। जहां एक सरफिरे शख्स ने कड़ी सुरक्षा के बीच घुसकर माल्यार्पण कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक मुक्का जड़ दिया। दूसरा मुक्का जड़ने से पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल …

बिहार। बिहार के मुख्यमंत्री पर कड़ी सुरक्षा के बीच हमला होने मामला सामने आया है। जहां एक सरफिरे शख्स ने कड़ी सुरक्षा के बीच घुसकर माल्यार्पण कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक मुक्का जड़ दिया। दूसरा मुक्का जड़ने से पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि दावा यह भी किया जा रहा है कि शख्स ने नीतीश कुमार पर मुक्का चलाया था मगर वह उन्हें लग नहीं पाया। पूछताछ में पता चला कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

दरअसल, जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर पटना लौट रहे थे। इसी बीच मुख्यमंत्री बख्तियारपुर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान वे किसी मूर्ती का माल्यार्पण करने के लिए जा रहे थे। तभी भीड़ में शामिल एक शख्स पैदल चलता हुआ मुख्यमंत्री के पास पहुंचा और उसने पीछे से उनकी पीठ पर एक मुक्का जड़ दिया। जब तब वह दूसरा मुक्का जड़ता तब तक सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उसे काबू में कर लिया। उसे गिरफ्तार कर उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में पता लगा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। आगे की पूछताछ और कार्रवाई जारी है।