पीलीभीत: शार्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी आग, हड़कंप

कलीनगर, अमृत विचार। शार्ट सकिट से किराना दुकान में भीषण आग लग गई। बंद दुकान के शटर से धुआं निकलता देख चौकीदार ने व्यापारी को सूचना दी। जिसके बाद काफी लोग जमा हो गए और एकजुट होकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। पीड़ित ने नकदी-सामान समेत 12 लाख का नुकसान बताया है। दमकल टीम ने …
कलीनगर, अमृत विचार। शार्ट सकिट से किराना दुकान में भीषण आग लग गई। बंद दुकान के शटर से धुआं निकलता देख चौकीदार ने व्यापारी को सूचना दी। जिसके बाद काफी लोग जमा हो गए और एकजुट होकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। पीड़ित ने नकदी-सामान समेत 12 लाख का नुकसान बताया है। दमकल टीम ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई।
हादसे के चलते हड़कंप मचा रहा। कस्बा कलीनगर के वार्ड नंबर आठ के रहने वाले ओमप्रकाश की मुख्य बाजार में किराना की दुकान है। शुक्रवार रात आठ बजे के बाद वह रोज की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे। इस बीच दुकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग दुकान में रखे सामान तक पहुंची तो आग ने भीषण रूप ले लिया।
रात करीब 11 बजे चौकीदार ने बंद दुकान के शटर से धुआं निकलता देखा तो उसे शक हुआ। इसकी सूचना व्यापारी को दी गई। आसपास के कई लोग भी जब तक जमा हो चुके थे। व्यापारी ने मौके पर पहुंचकर शटर खोला तो भीतर आग का गुबार उठ रहा था। सामान जल रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई।
नगर पंचायत से पानी की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और दमकल टीम को भी अगवत करा दिया गया। जिसके स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिये गए। करीब पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका। मगर, दुकान में रखा सामान जल चुका था। दमकल टीम ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। व्यापारी ने शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया है। पीड़ित ने बताया कि हादसे में दुकान में रखे डेढ़ लाख रुपये, किराना सामान, फर्नीचर समेत 12 लाख का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें-