27 मार्च से शुरू हो जाएंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

27 मार्च से शुरू हो जाएंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

नई दिल्ली। देश में अब कोरोना संक्रमण कम हो रहा है ऐसे में सरकार प्रतिबंधों को भी कम करती जा रही है। अब केंद्र सरकार की ओर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को एक बार फिर से संचालित करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि 27 मार्च से यह सेवा शुरू हो जाएगी। हालांकि इस दौरान …

नई दिल्ली। देश में अब कोरोना संक्रमण कम हो रहा है ऐसे में सरकार प्रतिबंधों को भी कम करती जा रही है। अब केंद्र सरकार की ओर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को एक बार फिर से संचालित करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि 27 मार्च से यह सेवा शुरू हो जाएगी। हालांकि इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि कोरोना संकट की वजह से पिछले दो वर्षों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी थी लेकिन कल से यह पाबंदी खत्म हो जाएगी।

सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा बहाल करने का फैसला लिया है। कोरोना के दिशा-निर्देशों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 3 सीटों को खाली रखने का प्रतिबंध हटा दिया गया है। वहीं कोरोना के मामलों में कमी आने पर अब चालक के सदस्यों के लिए एक पूर्ण पीपीई किट की आवश्यकता खत्म कर दी गई है। साथ ही हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई पैट-डाउन तलाशी फिर से शुरू की जाएगी। हवाई अड्डे या विमान में मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

ताजा समाचार

डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री
बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा
बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित
बरेली: अवैध मेडिकल स्टोर पर छापे से हड़कंप, ड्रग विभाग ने 50 हजार की दवाओं को किया सीज