लखनऊ: एक लाख रुपए के ईनामी लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर

लखनऊ। अलीगंज पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए गुरुवार देर रात सीतापुर रोड पर मुठभेड़ करते हुए एक लाख रुपए के ईनामी लुटेरे राहुल सिंह को मार गिराया। मूलरूप से शाहजहांपुर के जलालाबाद का रहने वाले राहुल ने चार माह पूर्व अलीगंज स्थित तिरुपति ज्वेलर्स में कर्मचारी की हत्या कर लाखों रुपए की लूट …
लखनऊ। अलीगंज पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए गुरुवार देर रात सीतापुर रोड पर मुठभेड़ करते हुए एक लाख रुपए के ईनामी लुटेरे राहुल सिंह को मार गिराया। मूलरूप से शाहजहांपुर के जलालाबाद का रहने वाले राहुल ने चार माह पूर्व अलीगंज स्थित तिरुपति ज्वेलर्स में कर्मचारी की हत्या कर लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया था।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी उत्तरी एस चन्नप्पा ने बताया कि गुरुवार रात शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मिल्लत नगर ढाल के पास वाहन चेकिंग लगाई गई थी। इस दौरान रात करीब 2:30 बजे सीतापुर रोड की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो युवक आते दिखे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो अपराधियों ने पिस्तौल निकाली और पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे।
अपराधियों की गोली अलीगंज प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के कान से पास से होते हुए निकल गई और वे बाल-बाल बच गए। इसके बाद अलीगंज प्रभारी की ओर से अपराधियों को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा गया, तो उन्होंने फिर से पुलिस पर फायरिंग की। अंतत: पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गई। पुलिस की फायरिंग में एक युवक के कंधे पर गोली लग गई और दोनों युवक बाइक समेत बंधा रोड के किनारे गिर पड़े। पुलिस ने उनके करीब जाने का प्रयास किया तो अपराधियों ने फिर से ताबड़तोड़ फायरिंग की।
पुलिस की ओर से दूसरी बार फायरिंग की गई तो पुन: एक युवक को गोली लगी, जबकि दूसरा मौके से भाग निकला। पुलिस ने घायल अपराधी को पकड़कर तत्काल इलाज के लिए संयुक्त अस्पताल, महानगर पहुंचाया, जहां से ट्रामा सेंटर केजीएमयू रेफर कर दिया गया।
ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांचते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान एक लाख रुपए के ईनामी लुटेरे राहुल सिंह के रूप में हुई। डीसीपी ने बताया कि गत 8 दिसंबर 2021 को राहुल ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अलीगंज के तिरुपति ज्वेलर्स में फायरिंग करते हुए लाखों रुपए की लूट की थी। फायरिंग में दुकान का कर्मचारी श्रवण कुमार घायल हो गया था, जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई थी।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी
पुलिस ने मौके पर बाइक से बांधा गया एक बैग भी बरामद किया है, जिसमें भारी मात्रा में असलहे व जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं। इनमें दो पिस्टल, एक देशी तमंचा, एक देशी रायफल, 72 जिंदा कारतूस, छह खोखे शामिल हैं। साथ ही बैग में लूटा गया सामान 16 सोने के आभूषण व एक चांदी का आभूषण शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार अपराधी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
तीन हत्याओं समेत कुल सात मामलों में वांछित था राहुल
अलीगंज प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि राहुल और उसके भाई का एक संगठित गिरोह है। राहुल के खिलाफ हत्या के तीन मामले समेत कुल सात मामले दर्ज हैं। वर्ष 2009 में उसने अलीगंज क्षेत्र में ही एक युवक की गोली मारकर हत्या की थी। वहीं कई वर्ष पूर्व आशियाना में भी लूट के इरादे से अपने भाई के साथ मिलकर एक हत्या की थी। तिरुपति ज्वेलर्स लूट प्रकरण में पुलिस चार वांछित में से दो अपराधियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एक अपराधी अभी भी फरार है।
यह भी पढ़ें; लखनऊ: भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उत्तर प्रदेश की जनता का किया धन्यवाद, कहा आज का दिन ऐतिहासिक