उन्नाव: कल होगा मां बालेश्वरी का भव्य श्रंगार, लगेगी श्रद्धालुओं की भीड़

उन्नाव। बिछिया विकास खंड क्षेत्र के पडरी कलां में शुक्रवार शीतलाष्टमी पर पौराणिक मां बालेश्वरी देवी मंदिर में बड़े पैमाने पर पूजा अर्चना के साथ साथ भव्य मेला लगाया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं का जमावड़ा यहां लगेगा। मां का भव्य श्रंगार पूजन व हवन के साथ मेले का शुभारंभ होगा। पौराणिक मंदिरों में शीतलाष्टमी पर …
उन्नाव। बिछिया विकास खंड क्षेत्र के पडरी कलां में शुक्रवार शीतलाष्टमी पर पौराणिक मां बालेश्वरी देवी मंदिर में बड़े पैमाने पर पूजा अर्चना के साथ साथ भव्य मेला लगाया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं का जमावड़ा यहां लगेगा। मां का भव्य श्रंगार पूजन व हवन के साथ मेले का शुभारंभ होगा।
पौराणिक मंदिरों में शीतलाष्टमी पर लगने वाले मेले व धार्मिक अनुष्ठानों की महत्ता ग्रामीण अंचलों में जीवंत है। बिछिया विकास खंड क्षेत्र के पडरी कलां गांव स्थित शक्ति पीठ मां बालेश्वरी देवी परिसर में लगने वाले चार दिवसीय मेला में देखने को मिलती है। मेला में गांव के अलावा तिवारीपुर, मंगतखेडा, बेहटा सुम्हारी, दुबेपुर, महाई, सिंकदरपुर कर्ण, सातन, तारगांव, मुर्तजा नगर व जमुका व बडौरा गांव के अलावा दूर दूर से श्रद्धालु आकर मां के दर्शन व मनौती के संस्कार संपन्न कराते हैं। मेले में हिदू मुस्लिम की एकता की झलक दिखाई देती है।
क्षेत्र के लोग मां बालेश्वरी देवी को कुल देवी मानकर पूजते हैं। रात्रि में विशाल धनुष भंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मंदिर का इतिहास तो किसी को पता नही है। लेकिन ग्रामीणों में ऐसी मान्यता है कि इस क्षेत्र को झाबर के नाम से जाना जाता है। यहां पर अर्क जाति के लोग निवास करते थे। उन्ही लोगों कि ये कुलदेवी थी। ब्रिटिश काल में पडरी खुर्द निवासी बुजुर्ग नंद किशोर बाजपेई ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था।
मान्यता के अनुसार इस मेले में क्षेत्र की महिलाएं घरों से गेहूं के आटे से बने घी के दीपक मां की मूर्ति पर चैमुखी आरती उतारकर पूजती हैं। इससे सारे रोगों का नाश होता है। मेला समिति के संयोजक पूर्व प्रधान छन्नूलाल त्रिवेदी ने बताया कि मंदिर परिसर में चार दिवसीय मेला लगेगा। पहले दिन फुलवारी दूसरे दिन धनुष भंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें; बोले विधायक- योगी ने मेडिकल कॉलेज से लेकर करोड़ों की योजनाओं तक बहुत कुछ दिया और अब…