बरेली: सभी शिक्षकों की लगा दी ड्यूटी तो बच्चों को कौन पढ़ाएगा

बरेली: सभी शिक्षकों की लगा दी ड्यूटी तो बच्चों को कौन पढ़ाएगा

नवाबगंज, अमृत विचार । माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। इस बार परीक्षा सम्पन्न  कराने को कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां से ऑनलाइन लगाई गईं।  ड्यूटी में नवाबगंज के कुछ विद्यालयों के प्रधानाचार्यो सहित सभी शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बना दिए जाने से परीक्षा के …

नवाबगंज, अमृत विचार । माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। इस बार परीक्षा सम्पन्न  कराने को कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां से ऑनलाइन लगाई गईं।  ड्यूटी में नवाबगंज के कुछ विद्यालयों के प्रधानाचार्यो सहित सभी शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बना दिए जाने से परीक्षा के दौरान विद्यालय बंद होने की स्थिति बन गई तो प्रधानाचार्यो ने ग्रुप पर ड्यूटी करने से असमर्थता जताते हुए ड्यूटी काटे जाने की गुहार की है।

नगर के एसएसटी इंटर कॉलेज के प्रबंधक व माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष टीआर गंगवार ने बोर्ड परीक्षाओं में लगी ड्यूटियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिन वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है उनके पूरे स्टॉफ की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के लिए लगा दी गई है।

सभी शिक्षकों की परीक्षा में ड्यूटी लगने से कक्षा छह से आठ व नौ, ग्यारह के विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई है। विद्यालयों में ताले लटकाने की हालत जैसी स्थिति है। अगर विभाग को प्रधानाचार्य की ड्यूटी लगानी थी तो उन्हे केन्द्र व्यवस्थापक या अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक बनाया जा सकता था।

वहीं, एसआर इंटर कॉलेज सेंथल के प्रबंधक सोभा राम प्रजापति ने बताया कि बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित पूरे स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। विद्यालय में स्टाफ न होने के चलते अन्य विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होना तय है।

बच्चों वाले, सेंटर पर लगाई गई शिक्षकों की ड्यूटी
आजाद नौरंग इंटर कॉलेज में सेंथल के ही मेहंदिया इंटर कॉलेज सेंथल की इंटर की छात्राओं का सेंटर है। विद्यालय के प्रबंधक के अनुसार विद्यालय के दो शिक्षकों की ड्यूटी आजाद नौरंग इंटर कॉलेज लगाई गई है। इसकी बाबत जब राजकीए के प्रधानाचार्य रामचन्द्र गंगवार ने बताया कि यदि सेंटर पर विद्यालय की छात्राएं है तो एक महिला शिक्षक की ड्यूटी लग सकती है शिक्षक की नही। वही केन्द्र व्यवस्थापकों को विभागीए निर्देश हैं कि यदि सेंटर बाले विद्यालय के अध्यापकों की ड्यूटी लग गई है तो उसे ज्वाइन न कराया जाए।

बेसिक के शिक्षकों की ड्यूटी में भी रही अनियमितताएं
बेसिक के विद्यालयों से शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने के बाद शिक्षक परेशान हैं। प्राथमिक विद्यालय इनायतपुर के शिक्षक दिनेश गिरि, ईध जागीर के प्राथमिक विद्यालय की शोभा शर्मा व वर्तिका वर्मा, ज्योरा मकरंदपुर की नैनसी, गंगापुर प्राथमिक की विभा त्रिपाठी की ड्यूटी संजय पब्लिक मुझैना संतोष में लगाई गई है तो मुझैना के पास के गांव चमरिया व भगवती पुर से नवाबगंज में ड्यूटी लगाई गई है।

मानदेय 48 रूपए , ड्यूटी 25 से 30 किमी

वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों की मानें तो बोर्ड परीक्षा में मानदेय के नाम पर मात्र 36 रूपए मिलेंगे और उन्हे ड्यूटी करने उन्हे 25 से 30 किमी दूर विद्यालयों में करने जाना होगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि महानिदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद महोदय के आदेश के क्रम में डीआईओएस कार्यालय से ब्लॉक के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: रेलवे टिकट के लिए जल्द पेटीएम से कर सकेंगे भुगतान