नहीं भुलाया जा सकता देश को आजादी दिलाने वालों का बलिदान: मधुर

हरदोई। देश को आजादी दिलाने वालों को कभी भुलाया नहीं जा सकता यह उद्गार शहीद दिवस पर शहीदों को याद करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर ने व्यक्त किए। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के के प्रदेश संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता नगर पालिका परिषद हरदोई के अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर के नेतृत्व …
हरदोई। देश को आजादी दिलाने वालों को कभी भुलाया नहीं जा सकता यह उद्गार शहीद दिवस पर शहीदों को याद करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर ने व्यक्त किए। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के के प्रदेश संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता नगर पालिका परिषद हरदोई के अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर के नेतृत्व में शहीद उद्यान में एकत्रित होकर मां भारती के वीर सपूत अग्रणी क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के पावन बलिदान दिवस पर स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम भारत माता के गगनभेदी जयघोष के साथ बलिदान दिवस को क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया। देशभक्ति को उत्प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव एवं प्रदेश संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता सुखसागर मिश्र मधुर ने कहा आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं मातृभूमि को स्वाधीन कराने वाले मां भारती के वीर सपूतों के शौर्य ,त्याग, बलिदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संयुक्त अधिवक्ता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम कुमार, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता दीपक सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह त्यागी, जिला संगठन मंत्री अधिवक्ता शुभम कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आलोक श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुशोभित कुमार वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कलीमुल्लाह कुरेशी ,जिला मीडिया प्रभारी पियूष मिश्रा, जिला सचिव मेराज कुरेशी, कुलदीप अवस्थी, श्रीकांत मिश्रा, ज्ञानेंद्र कुमार सहित सैकड़ों पदाधिकारियों ने क्रांति दिवस में भाग लेकर देशभक्ति को उत्प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें: बदायूं: बैंक मैनेजर हत्याकांड में नए सिरे से शुरू हुई जांच