पंतनगर: रेल इंजन पर चढ़ने के प्रयास में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, मौत

पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक लंबे समय से रेलवे स्टेशन पर खड़े इंजन पर चढ़ रहा था। इस दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और करंट से झुलसकर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी …
पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक लंबे समय से रेलवे स्टेशन पर खड़े इंजन पर चढ़ रहा था। इस दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और करंट से झुलसकर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ टीम ने शव को पंचनामा भरा।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पंतनगर थाना क्षेत्र का जवाहर नगर निवासी 31 वर्षीय नवीन पाठक पुत्र जगत नाथ पाठक पंतनगर रेलवे स्टेशन गया था और वहां काफी लंबे समय से खड़े एक रेल इंजन पर चढ़ रहा था। इस दौरान वह इंजन के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसमें झुलसकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के समय रेलवे का कोई भी कर्मचारी वहां मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद राहगीरों ने वहां शव पड़े होने की सूचना रेलवे कर्मचारियों को दी। जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर युवक की मौत की सूचना पर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी पंतनगर राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि युवक रेलवे स्टेशन पर खड़े रेल इंजन पर चढ़ रहा था। तभी वह उसके ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और उसकी झुलसकर मौत हो गई।