बरेली: फार्म जमा करने को लग रहीं लंबी लाइनें

बरेली, अमृत विचार। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म जमा करने के लिए बरेली कॉलेज में लंबी लाइनें लग रही हैं। होली की छुट्टी के बाद काफी संख्या में छात्र-छात्राएं फार्म जमा करने पहुंच रहे हैं। विश्वविद्यालय रिकार्ड के मुताबिक अब तक 50 फीसदी से अधिक परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं। अब 30 मार्च …
बरेली, अमृत विचार। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म जमा करने के लिए बरेली कॉलेज में लंबी लाइनें लग रही हैं। होली की छुट्टी के बाद काफी संख्या में छात्र-छात्राएं फार्म जमा करने पहुंच रहे हैं। विश्वविद्यालय रिकार्ड के मुताबिक अब तक 50 फीसदी से अधिक परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं। अब 30 मार्च तक परीक्षा फार्म जमा कर सकते हैं।
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बीए, बीएससी, बीकॉम व बीबीए के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं नई शिक्षा नीति के तहत आयोजित करा रहा है। इसके परीक्षा फार्म 5 मार्च से भरे जा रहे हैं। कम संख्या में फार्म भरने की वजह से विश्वविद्यालय ने एक सप्ताह का समय बढ़ाया है। अब छात्र 28 मार्च तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार बीए में 59 हजार, बीकॉम में 7400 और बीएससी में 22500 परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं। पंजीकृत छात्रों की अपेक्षा बीए में सबसे कम 52 फीसदी फार्म भरे गए हैं। जबकि, बीएससी में 56 और बीकॉम में 70 फीसदी फार्म भरे गए।
ये भी पढ़ें-