बरेली: 6 सचल दल करेंगे परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा संपन्न कराने के लिए विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इसके लिए जनपद को चार सुपर जोन व सेक्टरों में बांटा गया है। वहीं, परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी …
बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा संपन्न कराने के लिए विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इसके लिए जनपद को चार सुपर जोन व सेक्टरों में बांटा गया है। वहीं, परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी को छह सचल दल गठित किए गए हैं।
24 मार्च से यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से सभी परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग की जाएगी। साथ ही विभागीय अधिकारी यहीं से परीक्षा के दौरान होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। जनपद में 129 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जिले को आठ जोन में बांटा, अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी
नकल विहीन परीक्षा कराने की जिम्मेदार प्रशासन के एडीएम स्तर के अधिकारियों पर रहेगी। इसके अलावा आठ जोन बनाए गए हैं। इसकी भी जिम्मेदारी अफसरों के कंधों पर रहेगी । 129 स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को नियुक्त कर दिया गया है। 129 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों को तैनात किया गया है।
परीक्षा केंद्रों का करेंगे औचक निरीक्षण
परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए छह सचल दल बनाए गए हैं। प्रत्येक दल में चार अफसर होंगे, जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। वहीं, कंट्रोल रूम पर 24 घंटे निगरानी के लिए एसडीएम और प्रधानाचार्यों को तैनात किया गया है।
नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें जरूरत के अनुसार व्यवस्थाओं को और दुरुस्त किया जा रहा है।
डा. मुकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
ये भी पढ़ें-