रुद्रपुर: सिडकुल में ‘लीक’ हुई गैस पाइपलाइन
रुद्रपुर, अमृत विचार। इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सिडकुल क्षेत्र में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर मॉकड्रिल की गई। इसमें गैस पाइपलाइन में गैस रिसाव के उपरांत आग लगने के बाद के उपायों पर मॉकड्रिल की गई। इस पर फायर बिग्रेड, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया। साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक, सिडकुल ने सिडकुल …
रुद्रपुर, अमृत विचार। इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सिडकुल क्षेत्र में औद्योगिक दुर्घटनाओं पर मॉकड्रिल की गई। इसमें गैस पाइपलाइन में गैस रिसाव के उपरांत आग लगने के बाद के उपायों पर मॉकड्रिल की गई। इस पर फायर बिग्रेड, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया।
साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक, सिडकुल ने सिडकुल क्षेत्र की रेस्क्यू टीमों को घटना स्थल पर बुलाया गया। सभी के संयुक्त प्रयासों से आग पर नियंत्रण पाया गया। इस मौके पर आपदा प्रबंधन सशक्तिकरण विभाग के सलाहकार आरएस राणा, आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक कमल किशोर कफल्टिया ने सरकारी विभागों सहित 17 उद्योगों की टीमों के साथ समन्वय किया गया।
इस अवसर पर एनडीआरएफ के कमांडिंग आफिसर रविशंकर, सहायक कमांडेंट रोहिताश मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, टीम प्रभारी एसडीआरएफ गजेंद्र सिंह, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक चंचल सिंह बोरा, इंडियन ऑयल अडानी गैस के सुधांक सक्सेना, बजाज के सेफ्टी ऑफिसर महेश कुमार शर्मा मौजूद रहे।