मुरादाबाद : जंगल में फांसी पर लटका मिला युवक का शव

मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी के जंगल में फांसी पर लटके मिले शव की शिनाख्त हो गई है। मानसिक रूप से बीमार होने के चलते युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार को पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी निवासी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी के जंगल में फांसी पर लटके मिले शव की शिनाख्त हो गई है। मानसिक रूप से बीमार होने के चलते युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार को पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी निवासी कुछ लोग सोमवार शाम खेतों पर घूमने गए थे। गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित अनिल के गेहूं के खेत में खड़े पेड़ पर करीब 40 वर्षीय युवक का शव लटका दिखा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली थी। इस पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।
मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र के ही गांव दुपेड़ा निवासी महेश अपने भाई उदल के साथ थाने पहुंचा। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा भाई अशोक कुमार प्रजापति रविवार शाम करीब छह बजे खेत की ओर गया था। इसके बाद वापस नहीं आया। पुलिस ने उन्हें फोटो दिखाया तो उन्होंने अपने भाई को पहचान लिया। अशोक के बाएं हाथ पर अंग्रेजी में एकेपी लिखा था। महेश ने बताया कि उनके माता-पिता की वर्षों पहले मौत हो चुकी है।
तीन भाइयों में अशोक सबसे बड़े थे। वह मानसिक रूप से बीमार थे। वह गांव में ही खेती करते थे। छोटे भाई महेश और उदल रामपुर में रहकर मजदूरी करते हैं। झाड़-फूंक से उनका इलाज भी कराया गया था। मानसिक बीमारी के चलते ही वह गांव से करीब छह किलोमीटर दूर शिवपुरी के जंगल में पहुंच गए और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अशोक की मौत से उनकी पत्नी कुसुम व तीनों बेटों अरुण, अभिषेक और दीपक का रो-रोकर बुरा हाल है।