एमएलसी चुनाव: सपा प्रत्याशी हीरालाल ने भरा पर्चा, आज भाजपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन

अयोध्या। विधान परिषद चुनाव में नामांकन का सन्नाटा सोमवार को टूटा। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हीरालाल यादव ने अयोध्या-अंबेडकरनगर एमएलसी सीट से नामांकन दाखिल किया। 15 मार्च से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में अब तक इस सीट पर किसी ने पर्चा नहीं भरा था। वहीं भाजपा से प्रत्याशी हरिओम पांडेय मंगलवार को अंतिम दिन अपना पर्चा …
अयोध्या। विधान परिषद चुनाव में नामांकन का सन्नाटा सोमवार को टूटा। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हीरालाल यादव ने अयोध्या-अंबेडकरनगर एमएलसी सीट से नामांकन दाखिल किया। 15 मार्च से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में अब तक इस सीट पर किसी ने पर्चा नहीं भरा था। वहीं भाजपा से प्रत्याशी हरिओम पांडेय मंगलवार को अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
समाजवादी पार्टी से एमएलसी प्रत्याशी हीरालाल यादव ने नामांकन से पहले एक गेस्ट हाउस में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद यहां से एकत्र होकर कलेक्ट्रेट में विधान परिषद चुनाव के लिए निर्धारित रिटर्निंग अफसर के यहां नामांकन दाखिल किया।
उनके नामांकन पर विधायक अवधेश प्रसाद, विधायक अभय सिंह, राकेश पांडे, त्रिभुवन दत्त, राम मूर्ति वर्मा, राम अचल राजभर, लालजी वर्मा, पूर्व विधायक तेज नरायन पांडेय, फिरोज खान गब्बर, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव व अन्य सपा के नेता मौजूद रहे।
स्थानीय प्राधिकारी चुनाव क्षेत्र में अयोध्या के साथ अम्बेडकरनगर भी आता है। इस बार यह चुनाव भाजपा की प्रतिष्ठा से जुड़ गया है। कारण यह है कि इस चुनाव में अब तक भाजपा को सफलता नहीं मिल सकी है। पूर्व में भाजपा ने यह चुनाव लड़ा अवश्य, लेकिन विजय हाथ नहीं लगी। बता दें कि 23 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच व 25 मार्च को नाम वापसी हैं। मतदान नौ अप्रैल को सुबह आठ बजे से सायं चार बजे तक व मतगणना 12 अप्रैल को है।
यह भी पढ़ें: बरेली: सपा और भाजपा के एमएलसी प्रत्याशियों ने कराया नामाकंन, दोनों ने ठोंका जीत का दावा