बरेली: सपा और भाजपा के एमएलसी प्रत्याशियों ने कराया नामाकंन, दोनों ने ठोंका जीत का दावा

बरेली: सपा और भाजपा के एमएलसी प्रत्याशियों ने कराया नामाकंन, दोनों ने ठोंका जीत का दावा

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव के नामाकंन शुरू हो चुके हैं। जिसके लिए प्रमुख पार्टियां अपने प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर चुकी हैं। सोमवार को बरेली-रामपुर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महाराज सिंह और सपा के प्रत्याशी मशकूर अहमद मुन्ना …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव के नामाकंन शुरू हो चुके हैं। जिसके लिए प्रमुख पार्टियां अपने प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर चुकी हैं। सोमवार को बरेली-रामपुर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महाराज सिंह और सपा के प्रत्याशी मशकूर अहमद मुन्ना ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामाकंन कराया। दोनों के साथ उनके समर्थक मौजूद रहे।

महाराज सिंह के साथ विधायक, मेयर शामिल
सोमवार को जब भाजपा से एमएलसी प्रत्याशी महाराज सिंह नामांकन के लिए पहुंचे तो उनके साथ बरेली के मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, फरीदपुर विधायक प्रोफेसर डॉ. श्याम बिहारी लाल, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा समेत तमाम विधायकों और नगर पंचायत अध्यक्षों के अलावा बीजेपी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बरेली-रामपुर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी महाराज सिंह ने कहा कि उन्हें बड़ी संख्या में समर्थन मिल रहा है और उन्हें अच्छे मतों से जीत भी मिलेगी।

सपा प्रत्याशी ने भी ठोंका जीत का दावा
वहीं, बरेली-रामपुर निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मशकूर अहमद मुन्ना ने कहा कि चुनाव में अच्छा समर्थन मिल रहा है और वह जीत दर्ज करेंगे। वहीं स्वार से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने कहा कि सपा के एमएलसी प्रत्याशी की जीतने की पूरी उम्मीद है। नामाकंन के समय बरेली और रामपुर से सपा विधायकों समेत पार्टी के तमाम कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे, रामपुर की स्वार विधानसभा से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम, आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: नाराज पत्नी को बुलाने उसके मायके गया, तो ससुरालियों ने लात घूंसों से दामाद को पीटा