शाहजहांपुर: रोजा पावर हाउस के ट्रांसफार्मर में लगी आग, घंटों बिजली गुल

रोजा, अमृत विचार। रोजा पावर उप केंद्र में रखे दस एमवीए के दो नंबर के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना पर कुछ ही देर में दमकल की तीन गाड़ियों के अलावा रोजा थर्मल पावर व केआर पेपर मिल कर गाड़ियां मौके पर पहुंचकर …
रोजा, अमृत विचार। रोजा पावर उप केंद्र में रखे दस एमवीए के दो नंबर के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना पर कुछ ही देर में दमकल की तीन गाड़ियों के अलावा रोजा थर्मल पावर व केआर पेपर मिल कर गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरू किया।
दमकल विभाग की कई गाडियों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान पूरे इलाके की बिजली काट दी गई। आग लगने से कई लाख के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। आग लगने के कारण रोजा की इंड्रस्टीज, रेलवे फीडर, जमुही फीडर, मिश्रीपुर, केरू एंड कम्पनी सहित पूरे रोजा और आसपास के कई इलाके में बिजली गुल हो गई।
रविवार दोपहर तीन बजे अचानक रोजा पावर हाउस में धमाके के साथ दस एमवीए के दो नंबर के ट्रांसफार्मर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठनी लगीं। आसपास में रहने वाले सभी अपने भवनों से बाहर निकल आए। आग की ऊंची लपटें देखकर लोग घबरा गए। आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। पावर हाउस में तैनात कर्मचारी ने इसकी सूचना अधिकारियों के साथ फायर ब्रिगेड को दी।आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों के अलावा रोजा थर्मल पावर व केआर पेपर मिल की दमकल टीम भी मौके पर पहुंच गई।दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बिजली कर्मचारी के अनुसार ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड पड़ने के कारण बुसिंग फट गई और आग लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही रोजा विद्युत उप केंद्र के जूनियर इंजीनियर गुलशन कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जेई ने बताया कि घटना की जांच की जायेगी कि किन कारणोंर के चलते आग लगी है।
एक वर्ष पूर्व भी लगी थी ट्रांसफार्मर में आग
दस अप्रैल 2021 को भी रोजा उप केंद्र में दस एमबीए के एक नंबर के ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी। ट्रांसफार्मर आग लग जाने से लाखों रुपए की क्षति हुई थी।