पीलीभीत: सुनगढ़ी पुलिस ने बिछड़े मासूम को परिवार से मिलाकर दी मुस्कान

पीलीभीत: सुनगढ़ी पुलिस ने बिछड़े मासूम को परिवार से मिलाकर दी मुस्कान

पीलीभीत, अमृत विचार। विवादों को लेकर तो पुलिस की तस्वीर आए दिन सामने आती रहती है। कभी सुनवाई न करने तो कभी साठ-गांठ के आरोप लगाए जाते हैं। मगर, धुलेंड़ी के दिन सुनगढ़ी पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की। तीन साल के मासूम को परिवार से मिलाकर उसके माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान दी …

पीलीभीत, अमृत विचार। विवादों को लेकर तो पुलिस की तस्वीर आए दिन सामने आती रहती है। कभी सुनवाई न करने तो कभी साठ-गांठ के आरोप लगाए जाते हैं। मगर, धुलेंड़ी के दिन सुनगढ़ी पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की। तीन साल के मासूम को परिवार से मिलाकर उसके माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान दी गई। वही, बच्चे को थाने में ही होली खिलाई गई और खिलौने भी दिए।

इसे भी पढ़ें-

पीलीभीत: नशे में धुत्त दबंगों ने ई-रिक्शा चालक को पीटा, तमंचा दिखाकर दी धमकी