यूपी में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में चल रहा ‘महामंथन’, कार्यवाहक सीएम योगी के साथ यह बड़े नेता मीटिंग में मौजूद

यूपी में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में चल रहा ‘महामंथन’, कार्यवाहक सीएम योगी के साथ यह बड़े नेता मीटिंग में मौजूद

लखनऊ। प्रदेश में नई सरकार के गठन के लिए देश की राजधानी में बुधवार देर शाम तक मंथन चलता रहा। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल के बारे में शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा की। इस बैठक में भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा, महामंत्री, बीएल संतोष, …

लखनऊ। प्रदेश में नई सरकार के गठन के लिए देश की राजधानी में बुधवार देर शाम तक मंथन चलता रहा। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल के बारे में शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा की। इस बैठक में भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा, महामंत्री, बीएल संतोष, धमेंद्र प्रधान मौजूद रहे। बुधवार शाम शुरू हुई बैठक समाचार लिखे जाने तक जारी है। इस दौरान प्रदेश की 36 विधान परिषद सीटों के लिए होने वाले चुनाव के प्रत्याशियों के नामों की सूची पर भी विचार विमर्श हुआ।

भाजपा केंद्रीय मुख्यालय पर बुधवार शाम को भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्ढा के नेतृत्व में शीर्ष नेतृत्व की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, सुनील बंसल, प्रभारी राधामोहन सिंह भी मौजूद रहे।

बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में कैबिनेट, राज्य और स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों के नामों पर विचार विमर्श हुआ। इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जातिगत और क्षेत्रगण समीकरण का ध्यान रखने का भी प्रयास किया गया। बैठक में प्रदेश की 36 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के नामों पर भी विचार विमर्श हुआ।

बताते चलें कि लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिक्रेट स्टेडियम में 21 मार्च को योगी सरकार का दूसरी बार शपथ ग्रहण होना है। शपथ ग्रहण समारोह में 37 साल बाद मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे। योगी सरकार के मंत्रियों की संख्या, उप मुख्यमंत्रियों की संख्या और नामों पर भी बैठक में विचार विमर्श हुआ। करीब चार घंटे से जारी बैठक में खबर लिखे जाने तक मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या और नामों पर मंथन जारी है। बैठक में चुनाव के नतीजों पर भी मंथन हो रहा है।

बताते चलें कि इससे पहले दो दिनों तक दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, बीएल संतोष, धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर से योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की थी। वहीं, सोमवार व मंगलवार शाम लखनऊ में भी भाजपा प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक हुई थी।

यह भी पढ़ें; बहराइच: कर्मचारियों और नेताओं ने खेली होली, एक दूसरे को दी बधाई