पीलीभीत: एफएसडीए टीम ने निभाई औपचारिकता, रसगुल्ला और सरसों के तेल का लिया नमूना

पीलीभीत, अमृत विचार। होली को लेकर मिलावटखोरी पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में एफएसडीए टीम औपचारिता निभाने में जुटी है। एक दिन शहर में छापामारी करने के बाद दोबारा ग्रामीण इलाकों का रुख कर लिया है। बड़े कारोबारियों को अभयदान देकर छोटे दुकानदारों के यहां रखे खराब खाद्य पदार्थ को …
पीलीभीत, अमृत विचार। होली को लेकर मिलावटखोरी पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में एफएसडीए टीम औपचारिता निभाने में जुटी है। एक दिन शहर में छापामारी करने के बाद दोबारा ग्रामीण इलाकों का रुख कर लिया है। बड़े कारोबारियों को अभयदान देकर छोटे दुकानदारों के यहां रखे खराब खाद्य पदार्थ को नष्ट करवाया गया।
हर बार की तरह इस बार भी होली पर मिलावटखोर सक्रिय हो चुके हैं। खाद्य पदार्थ में मिलावटखोरी कर मुनाफा कमाने में जुटे हैं। इस पर सख्ती करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन एफएसडीए टीम खेल करने से बाज नहीं आ रही। दो दिन पूर्व कमान सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. राजेश कुमार ने संभाली तो शहर में कई दुकानों पर छापा मारकर सैंपल लिए गए थे।
अब प्रशासनिक अधिकारी दूसरे कामों में व्यक्त हुए तो फिर ग्रामीण इलाकों में कार्रवाई कर आंकड़ों का खेल शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को एफएसडीए के अभिहीत अधिकारी शशांक त्रिपाठी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार ने टीम के साथ कार्रवाई की। माधोटांडा में संजय मिष्ठान भंडार पर छापा मारा। दुकान पर खाद्य पदार्थ खुले रखे थे।
ढक्कनदार कूड़ेदान भी नहीं था, सफाई सफाई बदतर मिली। 10 किलो बूंदी के लड्डू फेंकवाए गए। कस्बा माधोटांडा में ही संजीव कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से मावा का नमूना लिया गया। चूका बाजार में राजू की दुकान से सोन पापड़ी का नमूना लिया। मंगल किराना स्टोर से बेसन का नमूना लिया।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के रमनगरा में तापस दास की दुकान का निरीक्षण किया। संदेह होने पर छेना रसगुल्ला का नमूना लिया गया। नीलकंठ किराना स्टोर से सरसों का तेल का नमूना लिया। अभिहीत अधिकारी ने बताया कि लगातार कार्रवाई की जा रही है। 17 मार्च तक विशेष अभियान चलेगा। नमूने जांच को भेज दिए गए हैं। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनंत स्वरुप, महेंद्र प्रताप सिंह, सुभाष बाबू यादव, राममिलन राना भी थे।
ये भी पढ़ें-