प्रतापगढ़: अवैध रूप से ले जायी जा रही सागौन की लकड़ी बरामद

प्रतापगढ़: अवैध रूप से ले जायी जा रही सागौन की लकड़ी बरामद

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से ले जायी जा रही सागौन की लकड़ी बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये बतायी गयी है। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी बयान के अनुसार पुलिस ने थाना हथिगवां में दो वाहनों पर लाद कर ले जायी …

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से ले जायी जा रही सागौन की लकड़ी बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये बतायी गयी है। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी बयान के अनुसार पुलिस ने थाना हथिगवां में दो वाहनों पर लाद कर ले जायी रही सागौन की लकड़ी बरामद की गयी है।

प्रतिबंधित वस्तुओं की अवैध आवाजाही को रोकने के लिये पुलिस द्वारा शुरु किये गये धरपकड़ अभियान के तहत यह बरामदगी हुयी है।पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र हथिगवां में खिदिरपुर बैरियर के पास से चैकिंग के दौरान दो वाहनों से लगभग 06 लाख रुपये की लकड़ी बरामद की गयी। उक्त बरामदी के सम्बन्ध में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

यह भी पढ़ें:-सहारनपुर: 15 लाख रुपये की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार