मंत्री हरदीप सिंह डंग ने ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का किया अवलोकन

भोपाल। मध्यप्रदेश के पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मंदसौर जिले में गत दिनों ओलावृष्टि से प्रभावित करीब 40 से अधिक गाँव में पहुँचकर फसल नुकसानी का जायजा लिया और किसानों से चर्चा की। श्री डंग ने ने सुवासरा, सीतामऊ ग्रामीण, सीतामऊ नगर के विभिन्न गाँवों में प्रभावित फसलों की स्थिति देखी। उन्होंने ग्राम सेमली …
भोपाल। मध्यप्रदेश के पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मंदसौर जिले में गत दिनों ओलावृष्टि से प्रभावित करीब 40 से अधिक गाँव में पहुँचकर फसल नुकसानी का जायजा लिया और किसानों से चर्चा की। श्री डंग ने ने सुवासरा, सीतामऊ ग्रामीण, सीतामऊ नगर के विभिन्न गाँवों में प्रभावित फसलों की स्थिति देखी।
उन्होंने ग्राम सेमली कांकड, ढाबला देवल, धनवाडा, गैलाना, धाकडखेडी, लोढाखेडी, रामनगर, देवपुरा नागर, रुनिजा भरपुर, आम्बा, हनुमंतिया, धान्याखेडी, अंगारी, गुराडिया बामनी, देवपुरा, बोरखेडी, सेमली, बावडीखेडा, बेलारा, बापच्या, मामटखेड़ा, करनाली, गोपालपुरा, धतुरिया, दीपाखेड़ा, ढंढेढा, हानड़ी, सूरखेड़ा, साखतली, आक्या, रावटी, रावटा, कोचरियाखेड़ी, भगोर, कल्याणपुरा, लसूडिया, खजूरी नाग, कुंडला, भरतपुरा आदि ग्रामों में किसानों के बीच पहुँचकर उनसे चर्चा की।
साथ ही गत दिनों सुवासरा क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि के संबंध में श्री डंग ने मंदसौर कलेक्टर को फसल नुकसानी का शीघ्र आंकलन करवाने के निर्देश दिए। वहीं किसानों और जन-प्रतिनिधियों से दूरभाष पर चर्चा कर समाधान करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें-
धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की मौत, परिवार ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप